Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकेंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जलमार्गों के विकास के लिए कई ...

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जलमार्गों के विकास के लिए कई बड़ी सौगात, 308 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लॉन्च

देहरादून , केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग तथा आयुष मंत्री  सर्बानंद सोनोवाल ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आज ₹308 करोड़ मूल्य की परियोजनाओं का अनावरण कर जलमार्गों के विकास पर जोर दिया है। इस सिलसिले में आज डिब्रूगढ़ के नज़दीक बोगीबील, करीमगंज में बदरपुर, और ढुबरी में आईडब्ल्यूएआई बंदरगाह तथा त्रिपुरा में सोनामुरा में समारोह आयोजित किए गए।

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज डिब्रूगढ़ के नज़दीक बोगीबील पर पैसेंजर-एवं-कार्गो टर्मिनल, त्रिपुरा में सोनामुरा में अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल और असम स्थित करीमगंज एवं बदरपुर में उन्नत टर्मिनलों का किया उद्घाटन किया। यह टर्मिनल इस क्षेत्र में कार्गो और यात्रियों के आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।

आज मंत्री महोदय ने ढुबरी में एक सीमा-शुल्क आप्रवासन कार्यालय तथा आईडब्ल्यूएआई जोगीघोपा टर्मिनल के लिए परिसर की दीवार के निर्माण की भी आधारशिला रखी। नव-निर्मित बागीबील टर्मिनल का निर्माण कार्य लगभग ₹50 करोड़ मूल्य के निवेश से किया जा रहा है।

इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में, हमारे देश के जलमार्गों के समृद्ध एवं जटिल नेटवर्क का विकास किया जा रहा है और इस सिलसिले में आज कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। मोदी की गारंटी से पूर्वोत्तर क्षेत्र के जलमार्गों को सक्षम बनाकर उन्हें विकसित भारत की दिशा में बढ़ावा दिया जा रहा है। बागीबील स्थित टर्मिनल क्षेत्र के आर्थिक विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे और ऊपरी असम तथा अरुणाचल प्रदेश में व्यापार के अवसरों को और मजबूत बनाएंगे। इसी तरह, त्रिपुरा स्थित सोनामुरा टर्मिनल से भारत एवं बांग्लादेश के बीच सीमा-परीय वाणित्य को बढ़ावा मिलेगा। करीमगंज और बदरपुर टर्मिनलों से भी वाणिज्य के अवसरों को बल मिलेगा। ये सभी परियोजनाएं पूर्वोत्तर को विकसित भारत के निर्माण के लिए भारत के विकास के इंजन के तौर पर स्थापित करने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दृष्टि को साकार करने में अहम् साबित होंगी।”

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने ढुबरी में ₹7.5 करोड़ की लागत से सीमा शुल्क आप्रवासन कार्यालय के निर्माण की आधारशिला भी रखी। इसी तरह, ग्वालपाड़ा, असम में जोगीघोपा टर्मिनल परिसर की दीवार का भी निर्माण किया जाएगा। जोगीघोपा, तेजपुर, बिश्वनाथघाट, नेमाटी, सादिया, बिंदाकोटा में 6 टूरिस्ट जेट्टियों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से तीन का बंदोबस्त पहले ही किया जा चुका है और शेष तीन की व्यवस्था जल्द की जाएगी। यह प्रोजेक्ट एनडब्ल्यू-2 के साथ-साथ मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने के साथ-साथ कार्गो, यात्री परिवहन, नदी पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए शुरू किया जा रहा है।

अगस्त 2024 तक गोवाहाटी में दो इलैक्ट्रिक कैटामरान तैनात करने की भी योजना है। इन्हें कोच्चिन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा ₹36 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है और इससे गोवाहाटी के बाशिन्दों के लिए आवागमन की सुविधा में सुधार होगा। 50 यात्रियों की सुविधा वाली इलैक्ट्रिक हाइब्रिड कैटामरान को गोवाहाटी में नदी पर आवागमन और तीर्थयात्री पर्यटन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इससे आईबीपी मार्ग और जलमार्गों के जरिए भूटान से कोयला, पत्थर, पॉलीमर, उर्वरक जैसे प्रमुख कारोबारों में भी मदद मिलेगी। एनडब्ल्यू-2 और एनडब्ल्यू-16 के लिए 19 यात्री जहाजों को उपलब्ध कराया जाएगा तथा एनडब्ल्यू-2 पर दो पॉन्टून टर्मिनलों को ₹25 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments