‘सैनिक परिवार को न्याय नहीं मिला तो गोर्खा समाज आंदोलन करने में भी पीछे नहीं हटेगा’
देहरादून, गोर्खाली सैनिक परिवार के उत्पीड़न को लेकर गोर्खाली सुधार सभा ने स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर कुआंवाला में वासु थापा के सैनिक परिवार के साथ पुलिस द्वारा किए गये उत्पीड़न का विरोध किया है। स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुये गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा कि गोर्खा समाज के सैनिक वासु थापा का जगराज सिंह मान और पुलिस ने उत्पीड़न किया है। उनके बूढे माता पिता और परिवारजनों को गाली गलोच कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जबकि जगराज सिंह मान और थापा परिवार के बीच न्यायालय में मुकद्दमा विचाराधीन है, लेकिन न्यायालय का फैसला आने से पूर्व ही उत्पीड़न की कार्यवाही की गयी। वासु थापा भारतीय सेना में कार्यरत हैं।
पत्रकार वार्ता में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा आज हमारे गोर्खा सैनिक परिवार पर जिस तरह की ये कार्यवाही की है, सुधार सभा इसकी भर्त्सना करती है साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि इस खबर का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारे सैनिक परिवार को न्याय नहीं मिलता तो गोर्खा समाज आंदोलन करने में भी पीछे नहीं हटेगा |
पत्रकार वार्ता में गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के सूर्य बिक्रम शाही, मंत्री गोर्खाली सुधार सभा गोपाल क्षेत्री, सचिव वीर गोर्खा कल्याण समिति देविन शाही, पद्म शाही, पूजा सुब्बा, बीपी शर्मा, वन्दना बिष्ट, श्याम थापा,ओपी गुरग, भीन क्षेत्री, लोक बहादुर थापा आदि के साथ गोर्खाली सुधार सभा के समस्त पदाधिकारीगण एवं मीडिया प्रभारी प्रभा शाह मौजूद रही।
Recent Comments