‘राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर राज्य में यूसीसी लागू कराने को लेकर किया सरकार का धन्यवाद’
देहरादून, उत्तराखण्ड़ में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कराने को लेकर राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुये राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, पत्रकारों से रूबरू होते हुये राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के
उपाध्यक्ष केन्द्रीय अनुशासन व निगरानी समिति व प्रदेश सह प्रभारी ने गणेश सनातनी “सोती” ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू संगठन पूर्ण रूप से एक राष्ट्रवादी, गैर राजनैतिक तथा विशुद्ध हिन्दू संगठन है। उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय हिन्दू संगठन आज से ग्यारह वर्ष पूर्व प्रयागराज में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष एक सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंत सत्येन्द्र दुबे “सत्या” के नेतृत्व गठित हुआ जो प्रतिदिन सनातनी व राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर चलने वाले सनातनियों को एकसूत्र में पिरोते हुए ग्यारह लाख ग्यारह हजार परिवारों का एक वृहद परिवार बनकर आज भारतवर्ष को अखण्ड हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ अग्रसर है |
उन्होंने ने कहा कि राष्ट्र के लिए जनसंख्या विस्फोट की समस्या अति-विकराल हो रही है, राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का मानना है कि सुदृढ़ अर्थव्यवस्था व सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण के लिये जनसंख्या नियंत्रण कानून तथा एनसीआर की भी इस समय राष्ट्र को अनिवार्यता है।
राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ने कहा कि शिक्षा हेतु भारत सरकार की पहल स्वागत करते हुए भारतीय शिक्षा बोर्ड लेकर आई है उसे केवल बाबा रामदेव के गुरुकुलम या आचार्यकुलम में ही नहीं वरन सभी स्कूलों पर अनिवार्यता से लागू करने की आवश्यकता है, अन्यथा भारतवर्ष की संस्कृति व सभ्यता का विलोपन सुनिश्चित है। गणेश सनातनी ‘सोती’ ने कहा कि मैं भारत सरकार से अपील करना चाहता हूँ कि गुरुकुल शिक्षा लागु करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लाने तथा वक्फ बोर्ड खारिज करने जैसे कानून की राष्ट्र हित में नितान्त आवश्यकता है।
उन्होंने कह कि भारत विश्व गुरू होता यदि कुछ षड्यंत्रकारीयों ने यहां की शिक्षा व संस्कार पर आक्रमण न किया होता। वहीं आज हम जनसंख्या में चीन को पीछे छोड़ चूके हैं, यदि जनसंख्या विस्फोट की समस्या न होती तो आज अर्थव्यवस्था में चीन पीछे होता। कम संसाधनों में अधिक जनसंख्या को लेकर भी भारत आज विश्व में अपना परचम लहरा रहा है |
पत्रकार वार्ता में सुभाष सैनी, राजेन्द्र फोंदाणी, रविन्द्र बिष्ट, अमित डोभाल, चन्द्र मोहन गर्ग एवं संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे |
Recent Comments