देहरादून मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार डंग ने आज प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि छटवें राष्ट्रीय मास्टर्स खेलों का आयोजन राजधानी में मार्च माह में होगा जिसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही प्रतियोगिता के आयोजन के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा !
उन्होंने कहा मास्टर्स खेलों के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है और ये आयोजन धन उगाही का माध्यम बन गए है , ऐसा ही आयोजन पूर्व महासचिव विनोद कुमार द्वारा बख्शी चन्द के साथ अपनी नवगठित कंपनी, सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के तहत 8 से 13 फरवरी, 2024 तक गोवा में अनौपचारिक 6वें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स के नाम से किया जा रहा है ! जबकि विनोद कुमार पर यूरोपीय मास्टर्स गेम्स में उनकी भागीदारी की सुविधा के झूठे वादे के तहत उत्तराखंड के कुल भूषण से 1,30,000 रुपये की धोखाधड़ी करने के सम्बंध में विनोद कुमार के विरुद्ध उत्तराखंड में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उत्तराखंड पुलिस वर्तमान में एक औपचारिक शिकायत के बाद मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के नाम पर विनोद कुमार द्वारा धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है।
श्री डंग ने कहा मास्टर्स खिलाड़ियों एवं
जनता को सावधानी बरतनी चाहिये और इस प्रकार के फर्जी आयोजनों से परहेज करने की पहल हो, ताकि पूरे भारत में एथलीटों के साथ धोखाधड़ी गतिविधियों को विभिन्न कंपनियां अंजाम ना दे ! उन्होंने
प्रेस के माध्यम से सब खिलाडियों को जागरूक करने के लिये सावधान करते हुए इस तरह की झूठी संस्थाओं और चालबाज लोगों को बेनकाब करने के लिये कहा है !
मास्टर्स खिलाड़ियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा वैध खेल संघों की प्रतियोगिताओ में ही मास्टर्स खिलाड़ी भाग ले
Recent Comments