Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowलोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की राज्योें के प्रभारियों की...

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की राज्योें के प्रभारियों की सूची

देहरादून/नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 23 राज्यों के चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड की जिम्मेदारी दुष्यंत कुमार गौतम को दी गई है। उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी बैजयंत पांडा व बिहार का जिम्मा विनोद तावड़े के पास ही रहेगा।
बीजेपी ने उत्तराखंड की कमान दुष्यंत कुमार गौतम को दी हैं।

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने किया लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट...

 

भाजपा महानगर के कैंप कार्यालय का परमाध्यक्ष शारदा पीठाधीश्वर अनंन्तश्री जगगुरू शंकराचार्य स्वामी ने किया उद्धाटन

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर के कैंप कार्यालय कांवली रोड का परमाध्यक्ष शारदा पीठाधीश्वर अनंन्तश्री जगगुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य ने महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को अनंत हार्दिक शुभकामनाओं के साथ स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि जैसे भाजपा दिन प्रतिदिन उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर रही है उसी प्रकार आप भी सदैव निष्ठा एवं समर्पण के भाव के साथ पार्टी संगठन में नित नए आयामों को प्राप्त करेंगे यह मेरा आशीर्वाद आपके साथ एवं भाजपा परिवार के साथ रहा है व सदैव रहेगा।
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कैंप कार्यालय के उद्घाटन के शुभ अवसर पर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने भी महानगर अध्यक्ष को शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए कहा कि सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर देहरादून का कैंप कार्यालय खोलने पर मैं इनको साधुवाद देता हूं इनको एवं इनकी टीम को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास, धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली कैंट विधायक सविता कपूर एवं ज्योति प्रसाद गैरोला ने इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किया।
महानगर के सभी मंडल अध्यक्ष एवं सैकड़ो की संख्या में पार्टी के जयेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता व्यापरीगण एवं भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के कैंप कार्यालय की उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर उनको शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments