Tuesday, December 24, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार घाट पर एकत्रित श्री रामचंद्र जी की जय जयकार का उद्घोष...

हरिद्वार घाट पर एकत्रित श्री रामचंद्र जी की जय जयकार का उद्घोष कर दीपदान भी किया

हरिद्वार ( कुलभूषण), अयोध्या में राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर वैश्य बन्धु समाज एवं महिला वाहिनी, मध्य हरिद्वार के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महाराजा श्री अग्रसेन घाट हरिद्वार पर एकत्रित होकर अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में श्री रामचंद्र जी की जय जयकार का उद्घोष कर घाट को गूंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर वैश्य बन्धु समाज के अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के एवं सैकड़ो राम भक्तों के बलिदान के पश्चात आज हमें इस स्वर्णिम अवसर को देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ इससे हमारा जीवन सफल हो गया। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों के साथ-साथ वैश्य समाज के सदस्यों की खुशी का भी आज कोई ठिकाना नहीं है। हर कोई राम भक्ति में मगन होकर झूम रहा है।
इस अवसर पर वैश्य समाज एवं महिला वाहिनी के सदस्यों ने भगवान श्री राम जी के भजनो के साथ गंगा जी पर सर्वप्रथम दुग्धाभिषेक किया, उसके पश्चात गंगा तट पर दीपक जला कर राम दीपावली बनाई। समस्त वैश्य सदस्यों एवं महिला वाहिनी ने सैकड़ो की संख्या में दीपदान भी किया।
गंगा तट पर मां गंगा एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती की गई और हर्ष उल्लास के साथ एक दूसरे को मिष्ठान वितरित किया गया। इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए आकाशीय रंग बिरंगी आतिशबाजियां की गई, जिनके छठा देखते ही बनती थी।
आज के इस ऐतिहासिक लम्हों को यादगार बनाने के लिए वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के बैनर तले पीके बंसल, सतीश चंद्र गुप्ता, रामबाबू बंसल, एसपी अग्रवाल, महामंत्री राजीव गुप्ता, अनुपम अग्रवाल, राजीव गुप्ता, लोकेश गुप्ता, शिवम बंधु, शेखर, गौरव गोयल, आदित्य बंसल, कमल अग्रवाल, संदीप गुप्ता, विभोर बंसल, विमल जैन, अमित जैन, वरुण अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, प्रमेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, महिला वाहिनी की ओर से अरुणा बंसल, प्रीति गुप्ता निधि बंसल, प्रीति अग्रवाल, मीरा जैन, अलका अग्रवाल, वर्षा गुप्ता, इंदु गुप्ता, आंचल अग्रवाल आयुषी अग्रवाल, मेघा बंसल, प्रतिमा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, जूली अग्रवाल, नताशा अग्रवाल डिंपल मित्तल ,सरोज गोयल ,रजनी जैन, मंजू गुप्ता, साक्षी अग्रवाल निधि बंसल, , प्रीति गुप्ता, मीरा जैन, सरिता अग्रवाल ,जूली अग्रवाल, अरुणा बंसल, वर्षा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments