देहरादून(आरएनएस)। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आयुध निर्माणी कर्मचारियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। आयुध निर्माणी कम्रचारी यूनियन के बैनर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। अध्यक्ष अजय पला और महामंत्री कलीम अहमद ने कहा कि पहले भी कई धरना-प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है, जिससे कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कहा कि नई पेंशन योजना किसी भी सूरत में कर्मचारियों के हित में है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की जरूरत है। इस मौके पर मौहममद हारून, सुभाष चन्द, सुमन कुमार सिंह, दीपक पंत, योगेश, गुरूदेव, राम कुमार, नौरंग, सुनील कुमार, संजय कुमार, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।
Recent Comments