Tuesday, April 22, 2025
HomeStatesUttarakhand22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए-पंडित अधीर कौशिक

22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए-पंडित अधीर कौशिक

हरिद्वार,(कुलभूषण)  श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अवकाश घोषित करने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रत्येक सनातनधर्मी उत्साहित है और जन-जन के आराध्यक्ष प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर संपूर्ण भारतवासी अपने कामकाज से विरत रहकर प्रभु श्रीराम का का स्मरण और भजन पूजन करने को उत्सुक हैं। करोड़ों श्रद्धालु भक्तों की भावना को देखते हुए सरकार को 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना चाहिए। जिससे आमजन को प्रभु श्रीराम की आराधना, पूजन, गायन करने का पर्याप्त समय उपलब्ध हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments