Saturday, November 23, 2024
HomeStatesUttarakhandजमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला अभियुक्ता को पौड़ी पुलिस ने...

जमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला अभियुक्ता को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

“फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली भू स्वामी को असली भू स्वामी बनाकर करते थे धोखाधड़ी। पूर्व में महिला के तीन साथियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार”

कोटद्वार (राजेन्द्र शिवाली), गत वर्ष 15 अगस्त को वादी अमित जोशी ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि उनके जीजा स्व0 बद्रीविशाल पुत्र स्व0 उमाकान्त निवासी कालाबड़ के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र कर वादी के जीजा स्व0 बद्रीविशाल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोटद्वार निवासी किरण देवी को धोखाधड़ी से 23 लाख में बेच दिया है। तहरीर के आधार पर कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा-406/419/420/467/468/471/120(बी) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही मुखबिरों की मदद से 21अक्टूबर को अभियुक्त कोटद्वार निवासी कौशर पत्नी मकबुल अहमद, धुर्वपुर कोटद्वार निवासी भूपेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र और गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
मुख्य अभियुक्ता अनामिका मैठाणी काफी समय से फरार चल रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी के अभियोग का सफल निस्तारण कर फरार अभियुक्ता अनामिका मैठाणी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियुक्ता देवी रोड़, सिताबपुर, गोनियाल मार्केट निवासी अनामिका मैठाणी को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, आरक्षी सतीश शर्मा व महिला आरक्षी भावना शर्मा शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments