नई दिल्ली, इंडियन रेलवे से रोजाना लाखों-करोड़ों लोग सफर करते हैं। लेकिन कई बारे कोहरे या अन्य कारणों की वजह से लोगों की ट्रेन छूट जाती है। ऐसे में वो नई टिकट लेकर फिर से यात्रा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एक ही टिकट पर 2 दिन बाद भी सफर कर सकते हैं, वो भी बिना पैसे खर्च किए? अगर नहीं तो आज ये खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। आइए बताते हैं कि बिना पैसा खर्च किए आप एक ही टिकट पर 2 दिन कैसे सफर कर सकते हैं। दरअसल, इंडियन रेलवे के एक नियम के मुताबिक आप अपने टिकट को कैंसिल किए बगेर यात्रा की डेट बदल सकते हैं, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। वहीं, आप 2 दिन बाद भी इस टिकट पर सफर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम हैं, जो आपको जानना बहुत जरुरी है।
कई बार लोगों की ट्रेन छूट जाती है। ऐसे में रेलवे आपको अगले 2 स्टॉप तक जाकर अपनी ट्रेन पकडऩे की सुविधा देता है। उसके बाद आप अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। वहीं, कई बार लोग पहले से अपना टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन किसी कारण प्लानिंग बदल जाती है। ऐसे में नया टिकट नहीं लेना पड़ता है। आप उसी टिकट पर अपना सफर जारी रख सकते हैं। हालांकि ऐसे में आपका कोच बदल सकता है। अपनी यात्रा जारी रखने के लिए आपको टिकट कलेक्टर से बात करनी होगी। वह अगला टिकट तैयार करेगा और आपको देगा। यदि आपकी ट्रेन छूट जाती है, तो आप दो स्टेशन के बाद बैठ सकते हैं। तब तक टीटी आपकी सीट किसी को नहीं देगा।
इस नियम के बारे में कम लोग जानते हैं। अगर आप 500 किमी से ज्यादा की यात्रा कर रहे हैं तो बीच में ब्रेक ले सकते हैं। यदि सफर एक हजार किमी का है, तो आप इसमें दो ब्रेक ले सकते हैं। जब आप यात्रा करते हैं तो चढऩे और उतरने की डेट को छोडक़र 2 दिनों का ब्रेक ले सकते हैं। यह नियम शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों पर लागू नहीं होता है।
Recent Comments