Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedविंटर लाइन कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा

विंटर लाइन कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा

मसूरी (दीपक सक्सेना )।। विंटर लाइन कार्निवाल में फूड फेस्टिवल, ट्रेजर हंट रोलर स्केंटिंग के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। टेªजर हंट, नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, टेªकिंग व बर्ड वाचिंग सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही वहीं आईटीबीपी के जवानों ने कराटे आदि का प्रदर्शन किया।

May be an image of 10 people and text
रोलर स्केटिंग रोड रेस में झंडी दिखाते अतिथि 
– गढवाल टैरेस पर जिला खेल विभाग ने मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के सहयोग से रोलर स्टेटिंग रेस का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंडर 12 बालक वर्ग में वर्धमान खंडूरी ने पहला, देव गुनसोला ने दूसरा व दक्ष गुनसोला ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अडंर 14 बालक में अर्नव गुनसोला ने पहला, सात्विक रमोला ने दूसरा व रियार्थ वैश्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंउर 19 में अक्षय नागरकोटि ने पहला, आर्यन भार्गव ने दूसरा व उत्तवल रोहिला ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग अंडर 6 में आरवी नेगी ने पहला स्थान हासिल किया अंडर 12 में आगमाया गुनसोला ने पहला व सृद्धि मुयाल ने दूसरा स्थान हासिल किया।, अंडर 14 बालिका वर्ग में वान्या खंडूरी ने पहला, स्वाति रोहिला ने दूसरा व अदा जाहरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंडर 18 में निधि वर्मा ने पहला व अदिति विश्वकर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी, तहसीलदार विनोद तिवाड़ी, जिला खेल अधिकारी निधि, एमएसए के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, अनुज तायल, बिजेंद्र पुंडीर, रफीक अहमद, सार्थक, शैलेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहें।

शहीद स्थल पर जयश्री क्लब, तिब्बतन मंच व बीना वोहरा ने मनमोहक प्रस्तुति दी

May be an image of 1 person, crowd and text
विंटर लाइन कार्निवाल के तहत विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसके तहत गांधी चौक पर फयूजन बैंड व राघवी बैंड के कलाकारों ने फिल्मी व गढवाली गीतों की प्रस्तुति दी वहीं होमगार्ड बैंड ने मधुर धुन बिखेरी व पर्यटकों का मनोरंजन किया। वहीं गढवाल टैरेस पर रोटरेक्ट क्लब की ओर से टेªजर हंट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ ही लंढौर चौक पर विभिन्न गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही प्रातः हाथीपांव में टेªकिंग व बर्ड वाचिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्लाउंड एंड से ज्वाला देवी मंदिर तक पदारोहण किया गया। शहीद स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें तिब्बत की संस्कृति की मनमोहन प्रस्तुति दी गई। इसके बाद शहीद स्थल पर जयश्री क्लब के कलाकारों ने उत्तराखंडी लोक गीतो के साथ हिमाचली लोक नृत्य व हिंदी फिल्मीगानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई वहीं हास्य कलाकार ने जमकर श्रोताओं को गुदगुदाया। शहीद स्थल पर ही बीना वोहरा ने विभिन्न गीत गाकर श्रोताओं का मनोरंजन किया।

आईटीबीपी के करातेकारों ने हैरतअंगेज कारनामें दिखाये।

May be an image of 10 people and people performing martial arts
– गढवाल टैरेस पर आईटीबीपी के करातेकारों ने रोमांचक कराते की प्रस्तुति दी जिसे देख दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा दी। बल के कराते कारों जिसमें महिलाएं भी थी उन्होंने कराते की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया वहीं हाथ से कांच तोड़ने, तख्ती तोड़ने, सरिया गले से मोडने, टाइलों को तोड़ने, कीलों पर लेट कर पत्थर तोड़ने आदि का रोमांचक प्रदर्शन किया वहीं सुरक्षा के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर आईटीबीपी अकादमी के पीआरओ धमेंद्र भंडारी ने र्प्यटकों का स्वागत किया व कहा कि बल ने कराते डेमों दिया जिसमें तीस जवानों ने भाग लिया जिसमें इंस्पेक्टर सुनील कुमार नेगी, टीमकोच जुगल किशोर ने भी भाग लिया। इन कराते कारों ने 15 देशों में प्रदर्शन कर चुके हैं व गलवान घाटी में कराते के माध्यम से दुश्मनों को धराशाही किया था। उन्होंने बताया कि इसमें कई करातेकार देश व अंतराष्टीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं। इंसपेंक्टर सुशील नेगी ने कहा कि अकादमी के जवानों ने बेसिक प्रदर्शन किया जिसमें बेसिक एक्शन दिखाये जिसमें बिना हथियारों से लडाई कर सकते हैं व अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सोनिका सिंह, एसडीएम डा. दीपक सैनी, सहित होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव मौजूद रहे।
वहीं रात को हिमाचल के जाने माने स्टार कलाकार विक्की चौहान ने अपने गीतो से समां बाधा व लोगों को नाचने पर मजबूर किया। वहीं लोक गायिका प्रियंका मेहरा एंव ग्रुप ने बहुत ही सुदर प्रस्तुति दी वहीं कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किए।

एमपीजी कालेज में नार्थजोन ताइक्वाडों प्रतियोगिता आयोजित

May be an image of 12 people, people smiling and clarinet
मसूरी। एमपीजी कॉलेज मसूरी में आयोजित प्रथम नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि एमपीजी कॉलेज उप प्राचार्य डॉ आरपीएस चौहान द्वारा किया गया।
दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में पहले दिन सब जूनियर, कैडेट और जूनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए और दूसरे दिन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए जिसमे की ओवर आल ट्रॉफी मसूरी के नाम रही। प्रतियोगिता मे मसूरी, देहरादून, ऋषिकेश, गाजियाबाद, मेरठ, व विभिन्न शहरों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता किया। इस मौके पर प्राचार्य एमपीजी कॉलेज डॉ आरपीएस चौहान, इंद्रीश गोयल, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद् महेश चंद, नेहा अग्रवाल गर्ग, अनु हांडा, छात्र संघ अध्यक्ष मोहन शाही, प्राध्यापक अनिल सिंह अन्नू, युवा मोर्चा महामंत्री सुमित भंडारी, अमित पंवार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस, महासचिव अनिल खन्ना, विश्विद्यालय प्रतिनिधि अनुज रांगड ,सौरभ सिंह, सुदीप्त भंडारी, समिति के सचिव शत्रुघन, सदस्य अक्षय गुनियाल, करन पाहीवाल, आशुतोष जोशी, आदित्य,नमन मल्ला, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments