देहरादून, मूल निवास स्वाभिमान महारैली के समर्थन में पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने अपनी आवाज बुलंद की है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जनहित में उचित निर्णय लेने की मांग की है।
मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति द्वारा आयोजित मूल निवास स्वाभिमान रैली के तहत लोगों ने भू कानून और मूल निवास 1950 के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है। इस आंदोलन के परिणामस्वरूप, प्रदेशभर में रविवार 24 दिसंबर को परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सामाजिक संगठनों और कलाकारों का समर्थन मिल रहा है।
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उनसे जनहित में उचित निर्णय लेने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि मूल निवास 1950, स्थाई राजधानी गैरसैंण, और भू कानून लागू करने की स्वीकृति की मांग की है और इस पर उचित निर्णय लेने की आवश्यकता है।
Recent Comments