नई दिल्ली, झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर में कैश मिलने का सिलसिला अभी तक खत्म नहीं हुआ है, इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी में अब तक 225 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद कर चुकी है, रांची में आयकर विभाग के अधिकारी शनिवार को 3 बैगों को लेकर साहू के आवास से निकले |
जिस गाड़ी में इन बैगों को रखा गया था वो ओडिशा नंबर की थी. अधिकारियों के साथ एक सीआईएसएफ का जवान भी गाड़ी में नजर आया. आयकर विभाग की टीम रांची में धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आवास सुशीला निकेतन से ये तीन सूटकेस ले गयी है, आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बैग में आवास से बरामद ज्वेलरी थी |
बता दें कि अब तक 225 करोड़ कैश के बाद 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है | आयकर विभाग की टीम इस बात का पता लगा रही है कि साहू ने और कितनी काली कमाई छुपा रखी है | इसी को लेकर साहू के घर पर इनकम टैक्स की रेड अभी भी जारी है | उनके घर से बीते दो दिनों में इतना कैश मिला है कि उसे गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई, साहू के घर पर अभी भी अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं |
कौन हैं धीरज प्रसाद साहू..?
राज्य सभा की वेबसाइट के अनुसार 23 नवंबर 1955 को रांची में जन्मे धीरज प्रसाद साहू के पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू है और मां का नाम सुशीला देवी है, वो तीन बार राज्यसभा सांसद रहे हैं | वो 2009 में राज्य सभा सांसद बने थे. जुलाई 2010 में वो एक बार फिर झारखंड से राज्य सभा के लिए चुने गए. तीसरी बार वो मई 2018 में राज्य सभा के लिए चुने गए | धीरज प्रसाद की अपनी वेबसाइट के अनुसार वो एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं | उनके पिता राय साहब बलदेव साहू अविभाजित बिहार के छोटानागपुर से थे और उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था | देश के आज़ाद होने के वक्त से ही उनका परिवार कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है | उन्होंने खुद 1977 में राजनीति में कदम रखा, वो लोहरदगा जिला यूथ कांग्रेस में शामिल रहे | उनके भाई शिव प्रसाद साहू रांची से दो बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद रहे, उन्होंने रांची के मारवाड़ी कॉलेज से बीए तक की पढ़ाई की है और झारखंड के लोहरदगा में रहते हैं | 2018 में राज्य सभा के लिए चुने जाने की प्रक्रिया में धीरज साहू ने जो हलफ़नामा दायर किया था | इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 34.83 करोड़ बताई थी, उन्होंने 2.04 करोड़ चल संपत्ति होने का दावा भी किया था | हलफ़नामे के अनुसार उनके ख़िलाफ़ कोई आपराधिक मामला नहीं था, हलफ़नामे के अनुसार उनके पास एक रेंज रोवर, एक फॉर्च्यूनर, एक बीएमडब्ल्यू और एक पाजेरो कार है |
Recent Comments