नई टिहरी। विकासखण्ड देवप्रयाग मुख्यालय हिंडोलाखाल में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर व्यापक चर्चा हुई। बुधवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में संगठन ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चंद ने सभी कर्मचारियों से रैली में भाग लेने का आह्वान किया। ब्लॉक मंत्री धनवीर चन्द रमोला ने कहा कि, सरकार को बुढापे का एक मात्र सहारा पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल कर सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। अन्यथा आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। संरक्षक बृजेश भट्ट ने नई पेशन योजना की खामियों को गिनाते इसको पूरी तरह कर्मचारियो के अनहित में बताया। सभी ने सरकार से लोकसभा चुनाव से पूर्व लंबित मांग को पूरे किये जाने की मांग की। इस मौके पर नई ब्लॉक कार्यकारिणी भी गठित की गयी। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चन्द, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मियां, महिला उपाध्यक्ष बिष्ट, सचिव विजय आर्य, मीडिया प्रभारी पूर्णानंद बंगवाल को चुना गया। बैठक में सतीश बलूनी, धनवीर चन्द रमोला, सोमनाथ टोडरिया किरण पुंडीर ,सुनीता चंद, डॉ शशि मोहनरावत, शीतल डुकलान, पूर्णानन्द बंगवाल,देवेंद्र कठैत, जयदीप रावत, सीताराम पोखरियाल, हिमाशु जगूड़ी,शिखा मेहता, हिमानी भट्ट, हरीश डंगवाल, पूनम चौहान, धीरज , भुवनेश पाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
Recent Comments