Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandमानदेय बढ़ाने की मांग को धरना प्रदर्शन, ठंड के बीच डटे रहे...

मानदेय बढ़ाने की मांग को धरना प्रदर्शन, ठंड के बीच डटे रहे श्रमिक, कंपनी गेट पर किया प्रदर्शन

रुद्रपुर, यूएस नगर के सिडकुल क्षेत्र की खाद उत्पादन कंपनी में कार्यरत श्रमिक मानदेय बढ़ाने की मांग को धरने बैठे, कड़ाके की ठंड के बीच श्रमिक कंपनी गेट के सामने धरने पर डटे रहे। दूसरी तरफ वहीं सुबह होते ही महिलाओं ने डिवाइडर पर धरना देकर आंदोलन को जारी रखा। सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में ठेकेदारी प्रथा पर काम करने वाले तमाम श्रमिकों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को कंपनी गेट पर हंगामा व धरना शुरू कर दिया था। मगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद श्रमिकों ने कंपनी के सामने डिवाइडर पर बैठकर अपना आंदोलन शुरू कर दिया था। गुरुवार को देर रात और ठंड होने के बाद भी श्रमिक का हंगामा जारी रहा और शुक्रवार को तड़के श्रमिकों की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया और डिवाइडर पर बैठकर ही अपना धरना शुरू कर दिया।

धरने पर बैठे यह श्रमिक पिछले दस सालों से ठेकेदारी प्रथा में कार्य कर रहे हैं और लगातार कंपनी को मुनाफा दे रहे हैं। वही श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी द्वारा ठेकेदार को मानदेय बढ़ाए जाने की सूचना मिल रही है, जबकि ठेकेदार द्वारा कोई भी मानदेय नहीं बढ़ाया है। जिस कारण परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। आंदोलित श्रमिकों का कहना है कि जब तक उनका मानदेय नहीं बढ़ाया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
धरना देने वालों में देवेंद्र कुमार, योगेश कुमार, बलविंदर कौर, पुष्पा देवी, सीता चौधरी, कुमकुम देवी, महेंद्रवती, संगीता रानी, शिव कुमार, राहुल सिंह, अरविंद कुमार, माया देवी, रोशनी, गीता देवी, कमलेश, पूजा रानी, धर्मवती, पल्लवी देवी,अन्नू देवी, कंचन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments