Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowविधायक गैरोला ने लच्छीवाला नेचर पार्क को भेंट किये 25 कूड़ा उठान...

विधायक गैरोला ने लच्छीवाला नेचर पार्क को भेंट किये 25 कूड़ा उठान ठेले

देहरादून (डोईवाला), पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लच्छीवाला नेचर पार्क में संस्था शिवालिक ऐजुकेशनल सोसल वेलफेयर ह्यूमन रिसोर्स सोसोयटी के माध्यम से ओएनजीसी द्वारा दिये गये कूड़ा उठान ठेले का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डोईवाला विभानसभा के विधायक बृजभूषण गैरोला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की। आज लच्छीवाला नेचर पार्क में एक सादे कार्यक्रम में डोईवाला विधानसभा के विधायक बृजभूषण गैरोला ने 25 हाथ कूड़ा ठेले लक्ष्छीवाला वन रेंज के रैजर एंवम प्रभारी घनानन्द उनियाल को भेट किये।
इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि स्वच्छता मिशन को लेकर देश की महारत कम्पनी ओएनजीसी अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम पिछले कई समय से सकारात्मक कार्य करती आ रही है, जिसके अन्तर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और अपने क्षेत्र को साफ और सुन्दर बनाये रखना है। उन्होने कहा कि इसी कड़ी में ओएनजीसी द्वारा नगर निगम देहरादून को भी 100 हाथ कूड़ा उठान ठेले प्रदान किये गये है साथ ही मालसी डियर पार्क को भी 25 हाथ कूड़ा उठान ठेला दिया जाना है। इसके साथ ही विधायक श्री बृजभूषण गैरोला ने क्षेत्रीय लोगों के साथ नेचर पार्क में सफाई अभियान चला कर पार्क को साफ सुथरा रखने का अवाहन किया। इस दौरान उन्होने पर्यटकों की सुविधाओ को लेकर पार्क का भम्रण भी किया और कहा कि ओएनजीसी ने पहले भी पार्क के सौद्वीकरण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा है

May be an image of 6 people
पार्क के मुख्य द्वार पर आयोजित हाथ ठेला वितरण कार्यक्रम में संस्था शिवालिक ऐजुकेशनल सोसल वेलफेयर ह्यूमन रिसोर्स सोसायटी के सचिव उत्तम सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, घनानन्द उनियाल, ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी विनय कुमार सावन, एल मोहन लखेड़ा, वन विभाग के कर्मचारी राजेन्द्र सिंह, चण्डी उनियाल, क्षेत्रीय सभासद ईश्वर सिंह रौतोण, हरिश सिंह, गिरिश मलवाल, मनमोहन ढोडियाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, मण्डल मंत्री गणेश रावत, पूर्व प्रधान लक्ष्छीवाला गीता सावन, जिला मंत्री डोईवाला उषा कोठारी, मंडल अध्यक्ष सुन्दर लोदी, उपस्थित रहे।May be an image of 14 people and text

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments