Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowलर्नेट इंस्टीट्यूट की दो छात्रायें टीआईटीपी प्रोग्राम के तहत जायेंगी जापान

लर्नेट इंस्टीट्यूट की दो छात्रायें टीआईटीपी प्रोग्राम के तहत जायेंगी जापान

देहरादून, लर्नेट इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के साथ एमओयू साइन हुए टीआईटीपी प्रोग्राम के अंर्तगत दो छात्रायें रेनू और ममता वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल हेतु जापान जायेंगी, आज संस्थान में पूरे पाठ्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्हें एक सादे कार्यक्रम में विदाई दी गयी । विदाई कार्यक्रम में लर्नेट इंस्टीट्यूट के रीजनल हेड रमेश पेटवाल जी, रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा, उत्तराखंड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकारी एल एम लखेड़ा और लगातार युवाओं के बीच लोकप्रिय अपने जन जागरूकता सोच के साथ काम करने वाले नर्सिंग ऑफिसर अंकित भट्ट जी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री अंकित भट्ट जी ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जिसने वहां आए अथितियों को आकर्षित किया।पारंपरिक जापानी वेशभूषा में प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुति को अतिथियों ने काफी सराहा। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मायने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने भी छात्र छात्राओं को नशे दूर और लगातार निरंतर रूप से मेहनत करनी को सलाह दी। अंकित भट्ट ने अपने भाषण में छात्रा को जापान जैसे मुल्क में भी भारत का झंडा बुलंद करने की बात दोहराई । उन्होंने फिर से बात दोहराई की आप किसी भी मुल्क में रहे लेकिन हमेशा भारत और भारतीयता के लिए काम।करते रहे। समापन भाषण के रूप में रीजनल हेड रमेश पेटवाल ने अपनी बात रखी । उन्होंने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि पहाड़ के बच्चे भी दिल्ली मुंबई नही बल्कि जापान जर्मनी के सपने देख रहे रहे और हम उनके सपनों को पूरा करके खुसी महसूस कर रहे है। ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकारी श्री लखेड़ा ने भी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और उन्हें मेहनत करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्थान के सजीव बिंजौला के साथ प्रशिक्षण ले रही छात्रायें एवं उनके परिजन और संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments