Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandउक्रांद ने किया सैनिक प्रकोष्ठ का गठन, कैप्टन (रिटायर) चंद्र मोहन गड़िया...

उक्रांद ने किया सैनिक प्रकोष्ठ का गठन, कैप्टन (रिटायर) चंद्र मोहन गड़िया बने केंद्रीय अध्यक्ष

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत ने उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र के मद्देनजर सैनिक प्रकोष्ठ का गठन करते हुए कैप्टन (रिटायर) चंद्र मोहन गड़िया को सैनिक प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।
इस अवसर पर कठैत नें कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल्य क्षेत्र हैं, उत्तराखंड राज्य निर्माण में पूर्व सैनिकों का बड़ा योगदान हैं। हमारा उत्तराखंड का कोई भी सैनिक रहा हो जंग से लेकर देश की पहरी बनकर कर्तव्यनिष्ठा में अग्रनीय हैं। उत्तराखंड क्रांति दल नें राज्य निर्माण की पहली और राज्य निर्माण आंदोलन को सैनिकों के माध्यम से भी आगे लेकर चला हैं।
इस अवसर परमहेन्द्र सिंह रावत, सुनील ध्यानी, कर्नल (रिटायर) सुनील कोटनाला, प्रताप कुंवर, विपिन रावत, दीपक रावत, प्रमोद काला, प्रांजल नौडियाल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments