नई दिल्ली, नीट यूजी 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एग्जाम डेट, परीक्षा पैटर्न और किस तरह से तैयारी करनी चाहिए। साथ ही उनकी तैयारी कैसे होनी चाहिए। यह सारी बातें हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं। जिससे आप बिना किसी समस्या के आसानी से एग्जाम क्रैक कर सकते हैं।
अगर आप मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं और साल 2024 में नीट यूजी की परीक्षा देना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। बता दें कि NTA ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं। नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एग्जाम डेट, परीक्षा पैटर्न और किस तरह से तैयारी करें, इस बारे में जानकारी होनी चाहिए।
जानिए क्या है नीट एग्जाम :
नीट का फुल फॉर्म राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा NTA की तरफ से आयोजित की जाती है। NEET एक तरह की इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट है। दंत चिकित्सा संस्थानों और भारतीय चिकित्सा संस्थानों में MBBS और BDS डिग्री के लिए एक प्रवेश परीक्षा है। जिसे NTA द्वारा संचालित किया जाता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद ही छात्र को MBBS कॉलेज में एडमिशन मिलता है।
कब होगी परीक्षा :
NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 5 मई 2024 को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट
neet.nta.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
जानिए परीक्षा पैटर्न :
NTA के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार नीट यूजी के सिलेबस में कुछ बदलाव हुए हैं। बता दें कि इस बार छात्र अगर आप 50 फीसदी भी नंबर लाते हैं तो भी वह मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं अगर आप एससी, एसटी और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी में आते हैं। तो 40% नंबर आने पर भी आपका एडमिशन MBBS के लिए हो जाएगा।
इतनी सीटों पर मिलेगा एडमिशन :
नीट एग्जाम क्लियर करने के बाद आप अपने नंबरों के हिसाब से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं। इसके लिए 101188 MBBS सीटे हैं।
ऐसे करें तैयारी, लक्ष्य करें निर्धारित :
अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको डेली, वीकली और मेंथली स्टडी गोल सेट करने होंगे। यह गोल पूरी तरह से व्यवहारिक होने चाहिए। साथ ही यह भी देखते चलें कि आपके द्वारा पढ़े गए विषय कितना तैयार हो गए हैं। स्टडी के ट्रैक पर बने रहने के लिए आवश्यकतानुसार अपने लक्ष्यों को पूरा करें।
स्वास्थ्य को दें प्राथमिकता :
बता दें कि NEET की तैयारी एक लंबी और कठिन यात्रा है। इसकी तैयारी के लिए स्वस्थ शरीर और हेल्दी दिमाग की जरूरत होती है। इसके लिए आप रोजाना ध्यान व व्यायाम का सहारा भी ले सकते हैं। मॉक टेस्ट दें और इस दौरान सीधे बैठने की कोशिश करें। नींद से समझौता ना करें और ज्यादा लंबे स्डटी ऑवर न रखें।
प्रैक्टिस पर दें ध्यान :
तय समय में प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करने की कोशिश करें। इसके लिए टाइम मैनजमेंट स्ट्रैटजी बनाएं। क्योंकि जैसे-जैसे एग्जाम की डेट पास आती जाती है, तो लोग टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। अगर आप सही से प्रैक्टिस करेंगे तो परीक्षा के दिन समस्या नहीं होगी (साभार प्रभासाक्षी)।
Recent Comments