हरिद्वार (कुलभूषण)। नगर निगम सभागार देहरादून में समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की ओर से आयोजित प्रांत अधिवेशन में देवभूमि बधिर एसोसिएशन उत्तराखंड सहित जिले के कई मूक बधिर, नेत्रहीन और अन्य दिव्यांगजनों को सक्षम सम्मान से नवाजा गया। दिव्यांगजनों को यह सम्मान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डा. शैलेंद्र, राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान के कार्यकारी निदेशक मनीष वर्मा, सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक दयालसिंह पवार और प्रांत अध्यक्ष ललित पंत द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन उत्तराखंड को सामाजिक क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के रूप मे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष न्यू हरिद्वार कॉलोनी निवासी संदीप अरोड़ा और प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा को यह सम्मान प्रदान किया गया। रावली महदूद निवासी मूक बधिर अतुल राठौर को समाजसेवा और मंगलौर निवासी मोहित सिंघल को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सक्षम सम्मान दिया गया। रोशनाबाद निवासी वाणी बाधित दिव्यांग शेखरा गौर को की बोर्ड बजाने और श्रीअजरानंद अंध विद्यालय के नेत्रहीन छात्रों नवजोत सिंह और शिवांश ठाकुर को सुंदर गायन के कारण तीनों को कला के क्षेत्र में संयुक्त रूप से सक्षम सम्मान दिया गया। 4 बार के वर्ल्ड रिकॉर्डधारी कार रेसर लक्सर के ढाबकी कलां निवासी पैरो से दिव्यांग दिग्विजय सिंह को खेल क्षेत्र में यह सम्मान मिला। बहादराबाद निवासी मोहम्मद तौकीर ने पैर न होते हुए पॉलिटेक्निक की प्रतियोगी परीक्षा पास की। सक्षम हरिद्वार के जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा, सचिव मानसी मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उमंग डियोंडी, सह सचिव आरती मेहता, महिला प्रमुख सीमा चौहान, सविता प्रकोष्ठ प्रमुख सुमन पंत, विमलेश गौर सहित सक्षम के पदाधिकारियों, लेखक व फिल्मकार एस. एस. डोगरा और परिजनों ने सम्मान प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांगजनों को बधाईयां दी। इसे पूर्व मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि सुबोध उनियाल, सक्षम के प्रांत प्रचारक डा. शैलेंद्र, सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक दयालसिंह पवार, प्रांत अध्यक्ष ललित पंत, प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी और हरिद्वार सक्षम जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने मां भारती और संत सूरदास जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Recent Comments