Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandअधिकारी आय वृद्धि के उपायों पर एवं राजस्व वसूली के लिए चलाएं...

अधिकारी आय वृद्धि के उपायों पर एवं राजस्व वसूली के लिए चलाएं अभियान

उत्तरकाशी (डॉक्टर उनियाल) जिला मुख्यालय में आयोजित विभागों की बैठक में जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला ने विभागों को आय बृद्धि के उपायों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, साथी उन्होंने कहा है की तय स्टाम्पड्यूटी जमा कराए जाने की पुष्टि के लिए बड़े पैमाने का सत्यापन कराया जाएगा और राजस्व जमा न करने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी

बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए आबकारी विभाग को विदेशी मुद्रा की तीन दुकानों की पिछली माह के बकाया 57 लख रुपए की वसूली ब्याज सहित अभिलंब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, बैठक में यह भी बताया गया की आबकारी से राजस्व के वार्षिक लक्ष्य 50.93 करोड़ के सापेक्ष गति माह तक 34.80 करोड रुपए की वसूली कर 68 फ़ीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है,
श्री रूहेला ने विधिक माप विज्ञान विभाग खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य संरक्षण विभाग को परस्पर समन्वय कर वाट माप उपकरणों की जांच करने तथा घाटतोpली रोकने व एक्सपायरी वस्तुओं के विक्रय पर रोक के लिए नियमित रूप से जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि गैस एजेंसी पेट्रोल पंप एवं खनन के धर्म कांटों पर भी इस तरह की जांच अवश्य की जाए, ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के साथ ही राजस्व भी अर्जित हो सकेl
उन्होंने राज्य कर विभाग को निर्देशित किया कि नियमानुसार जीएसटी पंजीकरण न करने वाली व्यवसाईयों और कर जमा न कराने के मामलों में जांच और प्रवर्तन की कार्रवाई कर जीएसटी संग्रह को बढ़ाने के उपाय किए जाएं,गोविंद पशु विहार एवं नगर पालिका परिषद बाराहाट की राजस्व वसूली निश्चित लक्ष से कम होने की वजह स्पष्ट की जाने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी विभागों को राजस्व वसूली के तय लक्षयों को समय से पूरा करना होगाl
बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी डीपी बलूनी, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल सिंह चौहान सहायक निदेशक डेरी विकास पियूष आर्य, राज्य कर अधिकारी एस एस रावत उपनिबंधक सहकारिता अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments