Wednesday, November 20, 2024
HomeStatesUttarakhandयात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार, ड्राइवर की सूझबूझ से बची...

यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार, ड्राइवर की सूझबूझ से बची कईयों की जान

कोटद्वार, पिछले कुछ दिनों से राज्य में सड़क दुर्घटनायें बढ़ने लगी है, बीती रात चमोली के बद्रीनाथ हाइवे के बिरही बेडूबगड़ में एक टेंपो ट्रैवलर की बाइक से टक्कर हो गई | जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं थैलीसेंण–बैजरो से कोटद्वार की ओर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि सभी यात्री सकुशल हैं। बता दें कि आज थैलीसेंण बैजरो से कोटद्वार आ रही बस संख्या UK15PA 5252 फतेहपुर के निकट बीच सड़क में पलट गयी। बताया जा रहा है बस के ब्रेक फेल होने के कारण गाड़ी सड़क पर पलटी।

लेकिन बस ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को चट्टान की तरफ टक्करा दी ताकि बस खाई की ओर ना गिरे। जिस कारण ड्राइवर को हल्की-फुलकी चोट आई है। ड्राइवर को वापस कोटद्वार हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस के सड़क पर गिरने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई, फिलहाल बस के सभी यात्री सकुशल हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments