Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowसड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली रैली

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली रैली

(डा. रामचन्द्र उनियाल)

उत्तरकाशी, सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नगर की मुख्य सड़कों से होते हुए एक रैली का आयोजन किया गया, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज से शुरू हुई, इस रैली को जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरुबख्श सिँह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की l
इस अवसर पर जिला जज गुरु बक्श सिंह ने कहा कि हम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए जिले भर में संचालित अभियान को कामयाब बनाने में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है | उन्होंने छात्रों से सड़क सुरक्षा और यातायात से जुड़ी ऐतिहातों एवं नियमों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के साथ ही खुद भी पूरा अनुपालन करने की अपील की l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस रैली में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने कहा कि पहली सितंबर से शुरू हुई सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत की जा रही है |
इस रैली मे छात्रों, विभिन्न संगठनों की सहयोग से जिले भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l सड़क सुरक्षा के प्रति आम व्यक्ति को जागृत बनाने हेतु रेलिया व गोष्ठियों के आयोजन के साथ-साथ विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कि जा रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया |
इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनोद कुमार ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का मामला जीवन से जुड़ा हुआ है l
इस रैली में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज बालिका इंटर कॉलेज गोस्वामी गणेश दत्त विद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय के लगभग एक हजार छात्रों के साथ एनसीसी कैडेट्स एनएसएस स्वयं सेवियों शिक्षकों पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments