Thursday, January 23, 2025
HomeUncategorizedकैब ड्राइवर के बैंक अकाउंट में अचानक आ गए 9 हजार करोड़...

कैब ड्राइवर के बैंक अकाउंट में अचानक आ गए 9 हजार करोड़ रुपये, हैरान शख्स ने फटाफट कर लिया ये काम

तमिलनाडु, एक कैब ड्राइवर के बैंक अकाउंट में अचानक 9000 करोड़ रुपये आ गए? पहली नजर में कैब ड्राइवर के लिए इस पर यकीन करना मुश्किल था। यह मामला चेन्नई का है। चेन्नई में कैब ड्राइवर राजकुमार का बैंक अकाउंट तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक में है।

बीते 9 सितंबर को राजकुमार को एक मैसेज मिला कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने उसके अकाउंट में 9,000 करोड़ रुपये जमा किए हैं। यकीन करना मुश्किल था 9 सितंबर को बैंक की ओर से आए इस मैसेज पर तमिलनाडु के पलानी का रहने वाला राजकुमार हैरान हो गया। पहले तो राजकुमार को लगा कि यह एक घोटाला है। इसकी सत्यता की जांच के लिए राजकुमार ने अपने दोस्त को 21,000 रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास किया जो सफल रहा। तभी उसे एहसास हुआ कि वास्तव में बैंक द्वारा उसके बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कर दिए गए हैं। हालांकि, कुछ ही मिनटों में शेष राशि बैंक द्वारा काट ली गई।

पिछले साल इसी तरह के एक मामले में एचडीएफसी ग्राहकों को उनके बैंक खातों में बढ़ी हुई शेष रकम दिखाने वाला एक मैसेज मिला था। कुछ खातों में 13 करोड़ रुपये तक की बड़ी रकम भी जमा की गई। यह मामला तब सामने आया जब एक ग्राहक ने चेन्नई पुलिस को सूचित किया कि उसका बैंक खाता हैक हो गया है। इसके बाद पुलिस, बैंक के ब्रांच अधिकारियों के पास पहुंची, जिन्होंने बताया कि मैसेज गलती से भेजे गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments