Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesHimachal Pradeshसिरमौर में खाई में गिरी गाड़ी 9 लोगों की मौत, तीन घायल

सिरमौर में खाई में गिरी गाड़ी 9 लोगों की मौत, तीन घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस बारे में बताया. पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया. यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है.

पौंटा साहिब के डीएसपी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और वहां पहुंचने के बाद ही वह घटना को लेकर कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे.

पौंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सिरमौर के पछाड़ इलाके के बाग पाशेंग गांव के नजदीक एक गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments