Friday, September 20, 2024
HomeStatesUttarakhandचुनाव में 896 मतदाता मतदान कर कुल 42 प्रत्याशीयो के भाग्य का...

चुनाव में 896 मतदाता मतदान कर कुल 42 प्रत्याशीयो के भाग्य का फैसला करेंगे- मुख्य चुनाव अधिकारी

हरिद्वार(कुलभूषण शर्मा )। जिला बार संघ के वर्ष 2024 -25 चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए़ कल (आज) मतदान कराया जाएगा। चुनाव में 896 मतदाता मतदान कर कुल 42 प्रत्याशीयो के भाग्य का फैसला करेंगे । शुक्रवार को होने वाले मतदान में लगभग 896 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें। मतदान सूबह दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक कराया जाएगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता ने बताया कि 2024-25 की नई कार्यकारिणी के लिए सभी पदों पर कुल मिलाकर 42 उम्मीदवार मैदान में हैं । जिनमें अध्यक्ष पद पर सुधीर त्यागी, वीरेंद्र प्रताप, सुशील कुमार,नमित शर्मा व जसमहेंद्र सिंह उर्फ मोंटू , सचिव पद पर बृजभूषण पालीवाल, सुधाकर सिंह , विपिन चंद द्विवेदी, नीरज कुमार, सतीश कुमार चौहान तथा उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल, तनवीर भारती, नितिन कश्यप, राजेंद्र कुमार कटारिया, नीरज गुप्ता के मध्य मुकाबला है । सहसचिव पद पर सोपिन चौधरी, जितेंद्र सिंघानिया,व सचिन बेदी , कोषाध्यक्ष पद पर कविता वैभव, सागर वशिष्ठ, डॉ उपेंद्र शर्मा,व संदीप वर्मा , आय व्यय निरीक्षक पद पर आशुतोष शर्मा, महेश कुमार, मयंक त्यागी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिमन्यु दत्त, आशु शर्मा,पंकज कुमार, श्रीमती राज लक्ष्मी उपाध्याय अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वही सात सदस्य कार्यकारिणी के लिए राजेश कुमार वर्मा, राव शाहबाज, ओम प्रकाश सिंह, कार्तिक चौटाला, नितेश चौहान, फिरोज अंसारी, काजल सैनी, अभिषेक चौरसिया, विजय उपाध्याय, विनीत सचदेवा, राकेश कुमार भारत, भूषण तनेजा, विवेक कुमार ने भी अपनी दावेदारी जारी रखी है । 30 अगस्त को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी राजेश सिंह राठौर, सुरेंद्र कुमार शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी रविंद्र सहगल, योगेश शर्मा, रियाजुल हसन, अश्वनी सैनी, सुनील चौहान,मनीष हटवाल की देखरेख में मतदान कराया जाएगा। पश्चात मतगणना शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होकर परिणाम आने तक होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments