देहरादून। राज्य के अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में गुरुवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। जबकि बागेश्वर, चमोली में एक- एक, पौड़ी में तीन, यूएस नगर में पांच, नैनीताल में 11, हरिद्वार में 17 जबकि देहरादून में 44 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में कोरोना के कुल 82 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 95908 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1642 हो गया है। 178 मरीजों को ठीक होने के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वालों की संख्या 91597 हो गई है और 1338 मरीज ही अब राज्य के अस्पतालों में भर्ती हैं। गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक जबकि कैलाश अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई।
आठ हजार से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। नौ हजार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 10 हजार के करीब सैंपलों की जांच होना अभी बाकी है। राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 95.51 हो गया है। जबकि संक्रमण की दर 4.56 हो गई है। राज्य में अब कोई कंटेनमेंट जोन भी नहीं है।
Recent Comments