Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowजनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त हुई 82 शिकायत, सम्बन्धित अधिकारियों को दिये कार्यवाही...

जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त हुई 82 शिकायत, सम्बन्धित अधिकारियों को दिये कार्यवाही के निर्देश

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 82 शिकायत प्राप्त हुई। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद, पेयजल, जल संस्थान, बिजली, पानी, आपदा जलभराव, वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया उसने ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत भूमि क्रय की गई, जिसकी समस्त धनराशि का भुगतान कर दिया गया, किन्तु उसको भूमि पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है | जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को कार्यवाही के निर्देश दिए वहीं जलभराव सम्बन्धी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नगर निगम, सिंचाई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि झूलती तारों ठीक करें तथा जर्जर विद्युत पोल को तत्काल बदलें।
इसके उपरान्त जिलाधिकाील ने 1905 सीएम हेल्पालाइन की समीक्षा करते संबंधित अधिकारियो को सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए साथ ही शिकायतकर्ताओं के दूरभाष पर भी वार्ता करने के निर्देश दिए |
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरिए उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधी. अभियंता विद्युत राकेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त एस पी जोशी सहित विद्युत, एमडीडीएए सिंचाई, लोनिवि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी विकासनगर, डोईवाला, चकराता ऋषिकेश सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे़ रहे।

 

यूसर्क द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में साप्ताहिक हरेला कार्यक्रम का समापन

देहरादून, उत्तराखण्ड़ विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुवावाला, देहरादून में हरेला सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदना की गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा0) अनीता रावत ने कहा कि हरेला पर्व हम सभी को प्रकृति से जोड़ता है । हरेला पर्व प्रकृति को समर्पित लोक पर्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान विज्ञान परंपरा और संस्कृति में प्रकृति को जीवन के लिए बहुत आवश्यक माना गया है। प्रो. रावत ने कहा कि आज हम सभी को प्रकृति के संरक्षण करने की अत्यन्त आवश्कता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया।
यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. भवतोष शर्मा ने कहा कि प्रकृति को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला यूसर्क द्वारा हरेला सप्ताह के रूप में प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र में मनाया गया है। डॉ शर्मा ने कहा भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति प्राचीन समय से ही पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रही है। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों को प्रारंभ करते हुए समाज में ले जाने की जरूरत है ।
इस अवसर पर विद्यालय में फलदार पौधों का रोपण किया गया तथा छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निदेशक महोदया द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य श्री शिशुपाल सिंह रावत द्वारा किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. भवतोष शर्मा, इंजीनियर राजदीप जंग, विद्यालय के शिक्षक, गोपाल राम बडोनी, श्रीमती मीनाक्षी सकलानी (कोऑर्डिनेटर), संदीप बिष्ट, श्रीमती प्रिया रावत, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती निशा सकलानी, विनोद राणा, नीरज रतूड़ी सहित 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

 

उत्तराखंड खेल जगत में सेटिंग गेटिंग का खेल जारी

(नवल खाली)

विषय गंभीर है। उत्तराखंड के खेल जगत की सच्चाई बयान करने वाली ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। अगले वर्ष यानि कि 2025 में उत्तराखंड में नेशनल गेम होने जा रहे हैं पर यहां स्थानीय उत्तराखंडियों की बजाय बाहर के लोगों को विभिन्न स्पोर्ट्स एसोसियेशन में बैठाने का काम चल रहा है।
इस समय उत्तराखंड ओलंपिक एसोसियेशन के अध्यक्ष हैं डीके सिंह उन्होंने हाल ही में वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी टिहरी कोटेश्वर में मध्य प्रदेश के सुमंत नाम के व्यक्ति को बतौर लाखों की सैलरी पर चीफ इंस्ट्रक्टर नियुक्त किया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड के दो लाल जिन्होंने अर्जुन अवार्ड तक वाटर स्पोर्ट्स में प्राप्त किया है उनको आज इन लोगों ने दरकिनार कर दिया है। यानी कि उत्तराखंड की लोकल प्रतिभाओं की बजाय बाहरी प्रदेश के अनुभवहीन लोगों को लाखों की सेलरी पर नियुक्त किया जा रहा है।
उत्तराखंड़ के गढ़वाल के सुरेंद्र सिंह कनवासी और कुमाऊं के सुरेंद्र सिंह वल्दिया ये दो ऐसे शख्स हैं जिन्होंने वाटर स्पोर्ट्स रोइंग में अर्जुन अवार्ड प्राप्त किया है। सुरेंद्र सिंह कनवासी ने तो पुलिस और आर्मी तक के जवानों को प्रशिक्षण दिया उनके द्वारा प्रशिक्षित जवान नेशनल लेवल तक खेले जिनमें 12 दरोगा आज उत्तराखंड पुलिस में भी मौजूद हैं। यानि कि काबिल लोगों की यहां कोई कद्र नहीं है और सेटिंग गेटिंग का खेल जारी है।

पूर्व में क्याकिंग एसोसियेशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने जब अपना त्यागपत्र दिया तो उनको अपना त्यागपत्र सचिव क्याकिंग केनोइंग या अन्य सदस्य को देना चाहिए था लेकिन अलकनंदा अशोक द्वारा सीधे ही डीके सिंह को त्यागपत्र क्यों दिया गया इसमें भी बड़े सवाल खड़े होते हैं। अब इस पद पर इनके द्वारा अपने ही लोगो की नियुक्ति कर दी गई। अब डीके सिंह बाहरी प्रदेशों से लोगों को लाकर यहां पद बांट रहे हैं। यानि कि बिहार और बंगाल के कई लोगों को यहां गुपचुप तरीके से फिट किया जा रहा है।

साथियों । क्या ऐसे में उत्तराखंडीयों का भला हो पाएगा। हमारी खेल प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने की बजाय उनका मनोबल गिराया जा रहा है।
अब 2025 में होने जा रहे नेशनल गेम के लिए करोड़ों की खरीद भी होनी है ऐसे में शायद इस वजह से भी उत्तराखंड के लोकल लोगों को तवज्जो नहीं दी रही है क्योंकि हमारे अर्जुन अवार्ड दोनो विजेता सुरेंद्र कनवासी और सुरेंद्र वल्दिया दोनो आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी भी हैं यदि वो इन वाटर स्पोर्ट्स अकादमियों में रहेंगे तो सेटिंग गेटिंग का खेल नही चल पाएगा क्योंकि दोनो को उत्तराखंड की पीड़ा भी रहेगी इसलिए इन दोनो को जो 2010 से वाटर स्पोर्ट्स एसोसियेशन में सदस्य थे इनको अब सदस्य पद से भी हटा दिया गया है।
अब आपको मूल निवास बनाम स्थाई निवास में साफ फर्क नजर आ जायेगा कि कैसे स्थाई निवासियों को मूल निवासियों के हकों के ऊपर बैठाने का काम चल रहा है और हम लोग नेता जी लोगों के जिंदाबाद के नारे लगाते नहीं थक रहे ।
दोस्तों ये हर उत्तराखंडी के स्वाभिमान की लड़ाई है । ऐसी मनमानियो पर रोक लगाने के लिए आप सबको इन दो आर्मी के अर्जुन अवार्ड विजेताओं के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।

 

वृक्षों के बिना पर्यावरण संरक्षण की कल्पना नहीं : अपर आयुक्त गढ़वाल

 

– हरेला महोत्सव पखवाड़ा के तहत नगर निगम और ऋषिकेश प्रेस क्लब ने किया वृहद पौधारोपण

रायवाला/ऋषिकेश (चित्रवीर क्षेत्री), उत्तराखंड़ में मनाए जा रहे हरेला महोत्सव के तहत तीर्थनगरी ऋषिकेश के मीडियाकर्मियों ने नगर निगम प्रशासन के साथ सामाजिक सरोकार के तहत बृहद पौधा रोपण अभियान चलाया। ऋषिकेश प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में विभिन्न औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर अपर आयुक्त गढ़वाल प्रशासन नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पौधारोपण के साथ-साथ इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी जागरूक समाज की है।
पौधारोपण के पश्चात अपर आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि प्रतिवर्ष मानसून सत्र में हजारों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं, किंतु रखरखाव के अभाव में अधिकतर पौधे दम तोड़ देते हैं। कोशिश होनी चाहिए कि भले ही एक व्यक्ति एक पौधा लगाएं मगर उनके स्वस्थ होने तक उसकी देखरेख वह स्वयं करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान और अत्यधिक ईंधन का प्रयोग है। इसको लेकर यदि अभी से नहीं जागे तो आने वाला समय बहुत खराब होगा।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर निगम की ओर से हरेला महोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हमारी कोशिश यह है कि सभी सामाजिक, व्यापारिक, शिक्षण संस्थानों को इस अभियान से जोड़ा जाए। इसमें हम काफी हद तक सफल भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि जितने भी पौधे हम लगाए उसका समय-समय पर देखभाल हो, यही कारण है कि पौधों के साथ ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की गई है। पौधारोपण अभियान में प्रेस क्लब के संरक्षक विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, जितेंद्र चमोली, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल, आलोक पंवार, राजेंद्र सिंह भंडारी, अमित कंडियाल, गौरव ममगाईं दिनेश सुरियाल, पंकज कौशल, रणवीर सिंह, सागर रस्तोगी, राव शहजाद आदि शामिल हुए।

 

शरणागति यमुना आश्रम में मनाया गया गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम

नैनाबग (शिवांश कुंवर), गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम शरणागति यमुना आश्रम लुधेरा बागी नैनबाग में मनाया गया। इस अवसर पर योग ध्यान साधना शिविर में कई भक्तों ने भाग लिया और गुरु पूजन किया । दो दिवसीय ध्यान साधना शिविर के समापन के अवसर पर
राष्ट्रीय संत सतगुरु स्वामी लवदास महाराज ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कहा कि महर्षि वेदव्यास जी ने अवतार लिया और वेद पुराणों उपनिषदों का ज्ञान समाज में प्रदान किया था इसलिए आज के दिन गुरु कि पूजा की जाती है ।
वेद उपासना में जीवन के अंधकार को दूर कर ज्ञान की प्राप्ति कराने वाले को सतगुरु कहते हैं और जगतगुरु भगवान परमात्मा सबका कल्याण करने वाले हैं। संत स्वामी लवदास महाराज ने कहा कि आज समाज में नास्तिक जैसी बात व भ्रांतियां तेजी से फैल रही है, परमात्मा के सुमिरन करने से जीवन में आनंद मिलता है परमात्मा को पाना ही हमारा लक्ष्य व साधन के माध्यम से ज्ञान पाना है और अपने आत्म कल्याण के लिए भक्ति जरूरी है।

इस मौके पर अचार्य कपिल सेमवाल, विजय कृष्ण शास्त्री, रोहित मिश्रा, अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत, सचिव मोहन लाल थपलियाल, राजेश कैंतूरा ,राजेश नौटियाल, सुभाष नौटियाल, अनिल पवार, वीरेंद्र पवार, राजेश सजवान, रितेश रावत ,प्रमिला चौहान, इंद्रा पंवार, रजनी रावत,अनिल कैंतुरा ,जयेंद्र रमोला ,मोहन लाल निराला ,सुरेंद्र सेमवाल, प्रतिमा सजवान, तीब्बो देवी , जया देवी ,सोनी अनंता ,सुधा चौधरी ,सूरत सिंह ,सागर तोमर ,मनोज कैंतुरा, ऋषभ पवार ,जितेंद्र तोमर ,आयुष तोमर,सुप्रीत कैंतुरा, मनोज कैंतुरा, पुलमा देवी, मीरा तोमर , गजीर देवी, सीमा देवी, बीना देवी, फूला देवी, विशाखा कैंतुरा, मीणा निराला, सुनीता रावत, गुड्डडी देवी, वर्षा रावत, मनीषा रावत, मनीषा तोमर, ऋषिका पंवार, अश्विनी तोमर, आदि उपस्थित थे।

 

क्लीन एंड ग्रीन इंवायरमेंट समिति ने किया राजकीय प्राथमिक विद्यालयों वृक्षारोपण

देहरादून, क्लीन एंड ग्रीन इंवायरमेंट सोसायटी द्वारा पछवादून सहसपुर के चार अलग अलग राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पिलखन, आंवला, बरगद, पीपल, रात की रानी, अर्जुन, अमलताश, चमेली, कनेर इत्यादि के 100 से अधिक वृक्ष लगाए गए और साथ ही स्कूल प्रबंधन को लगाए गए वृक्षों की देखभाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समिति द्वारा इस वर्ष के मानसून सत्र में 1500 से अधिक वृक्ष पूरे देहरादून में लगाने का रखा गया है। देहरादून में इस वर्ष तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है जिसकी भरपाई केवल वृक्ष लगाकर और पर्यावरण को बचाकर ही जा सकती है अन्यथा आने वाले समय में देहरादून का तापमान 48 डिग्री तक पहुंचेगा। वृक्षों को लगाने की मुहिम में समिति क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक वृक्ष देहरादून में लगाए जा सके और उनकी सुरक्षा भी की जा सके।
समिति द्वारा किए गए दूसरे वृक्षारोपण अभियान में पछवादून सहसपुर के चार प्राथमिक विद्यालयों को शामिल किया गया। किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों के साथ साथ विद्यालयों की भोजन माताओं का सहयोग मिला और इन बच्चों और माताओं को वृक्ष वितरित भी किए गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, अमरनाथ कुमार, अमित चौधरी, राजेश बाली, जेपी किमोठी, रणदीप अहलूवालिया, दिवाकर नैथानी, प्रवीण शर्मा, मनीष खत्री, विश्वास दत्त, मंजुला रावत, शकुंतला देवी, पूजा शर्मा, हर्षवर्धन जमलोकी, संध्या जमलोकी, गगन चावला, प्रकृति जमलोकी, ज्योति चौधरी, नितिन कुमार, भूमिका दुबे, अनुराग शर्मा, नमित चौधरी तथा छोटे बच्चो में हृदय, रेयाँश, अदिति, अमुल्या, वंश, पार्थ, आरव शर्मा तथा प्राथमिक विद्यालयों की भोजन माताएं तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments