Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ के 8 जिलों में दो दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम...

उत्तराखण्ड़ के 8 जिलों में दो दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून, मौसम विभाग ने अगले 2 दिन राज्य के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में 27 और 28 अगस्त के लिए प्रदेश के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

आपको बता दें कि राज्य के अधिकांश जिले इस वक्त भारी बारिश की चपेट में हैं। पर्वतीय जिलों में कई जगह भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने की भी सूचना निरंतर प्राप्त हो रही है। वहीं बादल फटने की घटनाओं ने भी राज्य में कई लोगों को जान माल की हानि पहुंचाई है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट ने एक बार फिर राज्य आपदा प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments