Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Now" स्वास्थ्य शिविर में 75 मरीजों ने करवाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण "

” स्वास्थ्य शिविर में 75 मरीजों ने करवाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण “

(डी पी उनियाल) गजा विकासखंड चम्बा के नगर पंचायत गजा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती के अनुरोध पर हर माह की 8 तारीख को हिमालयन अस्पताल बौराडी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर गजा में आयोजित किया जाता है जिसमें हिमालयन अस्पताल बौराडी के डाक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है , शिविर में एक्स रे, शूगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, खून जांच निशुल्क करने के बाद दवाइयां वितरित की गई, डा. अपूर्वा चंदाना, डा. अनुज मित्तल ने फिजिशियन व अन्य जांच के साथ ही, फार्मासिस्ट दिनेश सिंह चौहान, नर्सिंग स्टाफ अनामिका चौहान, एक्सरे व लैब टेक्नीशियन शीतल तथा प्राची ने रोगियों की जांच,दवाई वितरण की, इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान,समाज सेवी दिनेश प्रसाद उनियाल,नगर पंचायत गजा कर्मचारी लखनपाल सिंह, महेश सिंह,गजे सिंह,दिनेश सिंह रावत उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments