टेलीकॉम कंपनियों का प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक मोबाइल यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा जाए। इसके लिए ये कंपनियां ऐसा प्लान पेश करती हैं जिसमें कम कीमत पर अधिक बेनिफिट्स प्राप्त होते हैं। यूं तो बीते दिनों Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea द्वारा Mobile Plans Price बढ़ाए जाने के बाद अधिकांश यूजर्स इन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से नाराज नजर आ रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने कुछ ऐसे प्लान्स पेश कर रखे हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को काफी भा रहे हैं। ऐसे ही प्लान्स में से एक है बीएसएनएल का 94 रुपये वाला प्लान जो 75 दिनों की वैधता के साथ ही 3जीबी डाटा और कॉलिंग भी देता है।
BSNL का 94 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल द्वारा जारी यह 94 रुपये वाला प्लान उन मोबाइल यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जो कम कीमत खर्च कर लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। 94 रुपये का रिचार्ज कराने पर बीएसएनएल यूजर्स को कुल 75 दिनों की वैलिडिटी प्रदान होती है। यानी इस रिचार्ज के बाद मोबाइल नंबर 2 महीने से भी अधिक समय तक बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज या टॉप-अप के चालू अर्थात् एक्टिव रह सकता है।
मिलेंगे ये बेनिफिट
BSNL 94 रुपये वाले इस प्लान में एक ओर 75 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है वहीं इसके साथ-साथ कंपनी अपने यूजर्स को 3 जीबी इंटरनेट डाटा भी प्रदान करती है। यह डाटा बिना किसी डेली लिमिट के आता है, यानी इस 3जीबी डाटा का इस्तेमाल 75 दिनों के भीतर कभी भी किया जा सकता है। इंटरनेट डाटा के साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को यह मोबाइल प्लान रिचार्ज कराने पर वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान करती है जिनका यूज़ लोकल व एसटीडी किसी भी नंबर पर किया जा सकता है।
बीएसएनएल इस प्लान के तहत वॉयस कॉलिंग बेनिफिट कॉलिंग मिनट्स के रुपये में प्रदान कर रही है। 94 रुपये वाले इस मोबाइल प्लान में यूजर्स को कुल 100 कॉलिंग मिनट्स दी जा रही है। इन सौ मिनट्स का यूज़ ग्राहक अपनी सहूलियत व जरूरत के हिसाब से कभी भी कर सकते हैं। इन वॉयस मिनट्स का चार्ज भी प्रति मिनट के हिसाब से ही कटेगा। समझा दें कि आप आप बेशक 2 सेकेंड बात करो या फिर 58 सेकेंड, चार्ज 1 मिनट का ही लगेगा। यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि इस प्लान में यूजर्स को 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून सर्विस भी मुफ्त मिलेगी।
यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान
BSNL का यह प्लान 94 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो अपना फोन नंबर चालू तो रखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसा नहीं चुकाना चाहते। ऐसे उपभोक्ता जिन्हें फोन में इंटरनेट का यूज़ कम करना होता है तथा अपने फोन से किसी दूसरे के पास फोन मिलाने की भी ज्यादा जरूरत नहीं, उनके लिए BSNL का यह 94 रुपये वाले प्लान बेहद बेहतरीन साबित हो सकता है। घर में अगर इंटरनेट या ब्रॉडबैंड की सुविधा मौजूद है तो BSNL का 94 रुपये वाला यह रिचार्ज प्लान Jio, Airtel और VI के कई धुरंधर प्लान्स को फेल करने की क्षमता रखता है।
प्राइवेट कंपनियों को पीछे छोड़ती बीएसएनएल
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ाए जाने के बाद इसका फायदा बीएसएनएल को मिल रहा है। ट्राई के लेटेस्ट आकंड़ों ने बताया है कि दिसंबर 2021 में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने जहां लाखों ग्राहक खो दिए हैं वहीं इसके उल्ट देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी ने उस एक महीने में 1 मिलियन से भी अधिक नए ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। यानी यह साफ है कि भारतीय मोबाइल यूजर जियो, एयरटेल और वीआई का साथ छोड़कर बीएसएनएल नेटवर्क के साथ जुड़ रहे हैं।
BSNL को मिला सरकार का सपोर्ट
91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले ही एक फीचर आर्टिकल प्रकाशित किया था जिसमें केंद्र सरकार और दूरसंचार मंत्रालय पर सवाल उठाया गया था कि प्राइवेट कंपनियों को उपर उठाने के चक्कर में सरकारी बीएसएनएल को इग्नोर किया जा रहा है। यह लेख लिखने के तकरीबन एक महीने बाद केंद्र सरकार ने BSNL को 44,720 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 2022-23 में मिलने वाली इस मदद से कंपनी पूरे देश में 4G सर्विस लागू करेगी और यह पैसा टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और रीस्ट्रकचरिंग के साथ ही स्पेक्ट्रम व अन्य जरूरी कंपोनेंट्स के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने में लगाएगी।
Recent Comments