Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandतीर्थ पुरोहितों के साथ अब ग्रामीण भी, देवस्थानम् बोर्ड को भंग की...

तीर्थ पुरोहितों के साथ अब ग्रामीण भी, देवस्थानम् बोर्ड को भंग की करने मांग को लेकर क्रमिक अनशन 73वें दिन भी जारी

उत्तरकाशी, उत्तराखंड़ में देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने की तीर्थ पुरोहितों की मां को अब ग्रामीणों का भी समर्थन मिलने लगा, अब इस मुहिम में चार धाम स्थलों के तीर्थपुरोहितों के अलावा गाँव गाँव से ग्रामीणों के भी शामिल होने का क्रम शुरू हो गया है |

श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में देव आशीर्वाद यात्रा माँ भगवती और समेश्वर देवता के प्रांगण में देव आशीर्वाद के साथ पांच गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ पंच मालगुजार रैथल पंचगाई के साथ विचार विमर्श किया गया सभी ने एक स्वर में देवस्थानम् बोर्ड को खत्म करने का ऐलान माँ भगवती के प्रांगण से शुरू किया गया | इस अवसर पर सुशील राणा प्रधान रैथल महेंद्र पोखरियाल प्रधान नटिन सुनीता रावत प्रधान, अनिता देवी प्रधान बन्द्राणी गजेंद्र राणा पंच मालगुजार रैथल, रामचन्द्र राणा, सुरेश रतूड़ी वन सरपंच, सोना देवी महिला मंगलदल रैथल, विजय राणा,रतनदास, पुलमदास जनमदास धर्मदास भागवत राणा भगेश्वरी देवी पुलमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

दूसरी तरफ गंगोत्री धाम में देवस्थानम बोर्ड को ले करके तीर्थ पुरोहितों का धरना 73 वें दिन और क्रमिक अनशन 53 वें दिन भी जा रहा | इस अवसर पर राकेश सेमवाल, ज्योति शरण सेमवाल, गगन सेमवाल, गजेंद्र सेमवाल, कृष्णा सेमवाल, सुनील सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, मनोहरी सेमवाल, सुमेश सेमवाल, अनूप सेमवाल, प्रभाती सेमवाल, कामेश्वर सेमवाल, कृष्णा नन्द विमल सेमवाल प्रेमबल्लभ सेमवाल आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments