Thursday, January 23, 2025
HomeNationalडॉलर के मुकाबले रुपये में 7 पैसे की बढ़त, जानिए क्या है...

डॉलर के मुकाबले रुपये में 7 पैसे की बढ़त, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली , । डॉलर के मुकाबले रुपया में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की तेजी आई है और यह 82.73 के स्तर पर बना हुआ है। रुपये में सकारात्मक रुझान की वजह भारतीय शेयर बाजार में तेजी कायम रहना है। हालांकि, कच्चे तेल और डॉलर इंडेक्स की मजबूत के कारण डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल एक सीमित दायरे में बनी हुई है।
कैसा है डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार?
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.67 पर खुला था और फिर 82.74 के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई और यह 7 पैसे बढक़र 82.73 पर सेटल हुआ। मंगलवार को डॉलर को मुकाबले रुपया 82.80 पर बंद हुआ।
कल शाम के कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा पर दबाव देखा गया और इस कारण डॉलर में अन्य बड़ी मुद्राओं के मुकाबले कमजोरी देखी गई।
डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल आने वाले समय में ब्याज दरों और कच्चे तेल की कीमत पर निर्भर करेगी। हाल ही में अमेरिकी फेड की ओर से कहा गया था कि वे महंगाई को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में इजाफा कर सकते हैं।
डॉलर इंडेक्स का हाल?
डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव जारी है। यह 0.08 प्रतिशत बढक़र 103.61 अंक पर बना हुआ है। डॉलर इंडेक्स अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दुनिया की अन्य करेंसी के मुकाबले दिखाता है। ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत बढक़र 103.61 डॉलर प्रति बैरल पर है।
भारतीय बाजार में तेजी
इक्विटी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 291.53 अंक या 0.45 प्रतिशत बढक़र 65,367.35 अंक और एनएसई निफ्टी 78.20 अंक या 0.40 प्रतिशत बढक़र 19,420.85 अंक पर है। एफआईआई की ओर से मंगलवार को खरीदारी की गई थी और 61.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments