Sunday, January 5, 2025
HomeNational69000 सहायक अध्यापक भर्ती: दूसरे चरण में 36590 अभ्यर्थियों के लिए सेलेक्शन...

69000 सहायक अध्यापक भर्ती: दूसरे चरण में 36590 अभ्यर्थियों के लिए सेलेक्शन एवं जिला आवंटन लिस्ट जारी

यूपी : शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की आवंटन सूची जारी, 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग

नई दिल्ली : पिछले काफी वक्त से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे 69000 शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 36590 अभ्यर्थियों की चयन और जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है. 69000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए 36590 पदों पर भर्ती के लिए 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग होगी. निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि बचे हुए 36590 पदों के लिए 2 से 4 दिसंबर तक कॉउंसलिंग के बाद 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.. 31277 पदों के लिए चयन पहले चरण में हो चुका है. दूसरे चरण की लिस्ट 30 नवंबर को जारी की गई. 67867 अभ्यर्थियों के चयन की लिस्ट एक जून को जारी की गई थी.

बता दें कि, सहायक अध्यापकों की ये भर्ती पासिंग मार्क के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फंसी थी. 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और उन अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया जो 65 और 60 फीसदी पासिंग मार्क के पक्ष में थे. सरकार इस फैसले से पहले ही कोर्ट के अंतरिम फैसले पर इस भर्ती में से 31277 पदों पर नियुक्ति दे चुकी है. अब 2 से 4 दिसंबर की कॉउंसलिंग के बाद बचे हुए पदों पर 36,590 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी.

कुल पदों के लिए दो चरण में चयन हुआ. दोनों बार एक ही सूची से चयनितों का जिला आवंटन किया गया. किसी भी अभ्यर्थी का जिला आवंटन बदला नहीं गया है. दूसरी चयन सूची में पुरुषों का चयन अधिक हुआ है. सूची में 19027 पुरुष, 17563 महिलाएं शामिल हैं. लखनऊ, मऊ, गाजियाबाद, वाराणसी और बागपत के सारे पद पहले चरण में ही भर चुके हैं. यहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं होगी.

गौरतलब है कि, 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में अनुसूचित जनजाति के 1133 योग्य अभ्यर्थी नही मिलने के कारण जून में 67,867 चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की गई थी. लेकिम मामला कोर्ट में जाने के चलते तब भर्ती रुक गयी. हालांकि अब भर्ती का रास्ता साफ है. 36590 पदों के लिए 2 से 4 दिसंबर तक कॉउंसलिंग के बाद 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments