Saturday, April 12, 2025
HomeTrending Nowआर्ट ऑफ लिविंग देहरादून चैप्टर के शिविर में 62 यूनिट्स ने किया...

आर्ट ऑफ लिविंग देहरादून चैप्टर के शिविर में 62 यूनिट्स ने किया रक्तदान

देहरादून , आर्ट आफ लिविंग देहरादून द्वारा श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर चलाया स्वेच्छा रक्त दान दिवस का आयोजन किया ।इसमें आह्वान किया गया की आरती लिविंग के वॉलंटियर्स ,सामाजिक कार्यकर्ता , स्वयंसेवकों, परिवार के सदस्यों, प्रियजनों को इस नेक काम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया
स्वेच्छा रत्नदान दिवस से उम्मीद है कि इस पुण्यकार्य से कुछ लोगों को नया जीवन पाने में मदद करेगा और उन्हें अपने जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की नई उम्मीद देगी।
इस कार्यक्र के आयोजक रोहित ममगाई द्वारा बताया गया की आज के आईएमए ब्लड बैंक के आयोजन में कुल 62यूनिट्स रक्त दान किया गया।रोहित ममगाई का कहना है की जब हम निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं, और जागरूक होते हैं कि यह काम किसी का जीवन बचा सकता है, तो अपनी क्षमता से भी अधिक काम कर जाते हैं और थकान भी महसूस नहीं होती। जो भी लोग मानवता की सेवा के कार्य के लिए आगे आए हैं, मानवता के सच्चे रक्षक हैं।
इस महादान में श्री वी वी गुलाटी द्वारा सभी रक्तदान महादान दाताओं का धन्यवाद किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments