Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedकोरोना की प्रदेश में रफ्तार हुई कम, आज मिले 61 कोरोना संक्रमित,...

कोरोना की प्रदेश में रफ्तार हुई कम, आज मिले 61 कोरोना संक्रमित, एक की हुई मौत

देहरादून, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है, साथ ही मरीजों की मौतों का आंकड़ा थमता जा रहा है, आज बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत और 61 नए संक्रमित मामले मिले हैं। प्रदेश के सात जिलों में कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। कुल संक्रमितों की संख्या 96129 हो गई है। इसमें 91966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 7133 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। छह जिलों में 61 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 28 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 12, नैनीताल में 10, ऊधमसिंह नगर में नौ, रुद्रप्रयाग में एक और चंपावत जिले में एक संक्रमित मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसमें हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में 53 वर्षीय संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। अब तक 1644 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 86 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 91966 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में रिकवरी दर 95.67 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.50 प्रतिशत है।
राज्य में अबतक 35.65 प्रतिशत कर्मियों को लगाया गया कोविड टीका
प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। रविवार को चार मैदानी जिलों में 2437 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाई है। 11 दिनों में 35.65 प्रतिशत कर्मचारियों को कोविड टीका लगाया गया है।

राज्य में पहले चरण में 87588 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र की ओर से राज्य को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन की पर्याप्त डोज प्राप्त हो चुकी है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद भी देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में 2437 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है। 11 दिनों में 31228 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार पहले चरण का टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए छह माह का समय निर्धारित है। वैक्सीन लगवाने में रोजाना तेजी आ रही है। रविवार को चार जिलों में 50 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाई है।

आज लगाई गई कोरोना वैक्सीन

देहरादून-760
हरिद्वार-444
नैनीताल-552
ऊधमसिंह नगर-681

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments