(आशा रावत)
हरिद्वार(रुड़की), गर्मी की शुरुआती दौर से पहले ही बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ने लगी है, खासकर किसानों को गन्ने की बुआई में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 6 से 8 घण्टे तक कि विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान ग्रामीण व किसानों ने जल्द विद्युत सप्लाई ठीक किये जायें की चेतावनी दी है। वही कांग्रेस भी विद्युत विभाग पर ग्रामीणों का शोषण किये जाने का आरोप लगा रहे है। किसानों को खेतों में सिंचाई करने के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत सप्लाई न मिलने से खेतों में सिंचाई नही हो पा रही है। देहात क्षेत्रों में अधिकतर बिजली कटौती की जा रही है। साथ ही हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी है, वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ अक्षय कपिल ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में ही इस समय बिजली का संकट है अधिक लोड पड़ने के कारण रोस्टिंग की जा रही है जो बिजली का लोड अप्रैल माह के अंत मे पड़ना शुरू होता था वो अब मार्च के अंत में ही शुरू हो गया | जिस कारण विद्युत सप्लाई में दिक्कत आरही है जल्द ही विभाग इस समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है, और जल्द ही लोगों को रोस्टिंग से छुटकारा मिल सकेगा।
Recent Comments