Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowसीएम धामी ने कालाढूंगी में 95.09 करोड़ की 36 योजनाओं का किया...

सीएम धामी ने कालाढूंगी में 95.09 करोड़ की 36 योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री धामी ने कालाढूंगी में 95.09 करोड़ की 36 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

5 करोड़ 57 लाख की 02 योजनाओं का लोकार्पण और 89 करोड़ 52 लाख की 34 योजनाओं का किया शिलान्यास।

कालाढूंगी के 8012 परिवार 33 पेयजल योजना से होंगे लाभान्वित’

लोकार्पित हुई 02 पेयजल योजनाओं से 551 परिवार हुए लाभान्वित।

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा कालाढूंगी के लिए 95 करोड़ 09 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के भविष्य की नींव रखी गई है, योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वागींण विकास होगा। इन योजनाओं से क्षेत्र के 8012 परिवार पेयजल योजना से लाभान्वित होंगे। आज का दिन विधानसभा कालाढूंगी में विकास के एक नए युग का सूत्रपात में सहायक सिद्ध होगा। इन 36 योजनाओं में मोटर मार्ग निर्माण, पेयजल और सिंचाई की क्षमता के विकास जैसे जनहितकारी क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इस माह 04 प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जा रही है तथा रिक्त पदों का अध्याचन आयोग को प्रेषित किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने हों, प्रदेश की महिलाओं के लिये क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करना हो, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करना हो, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाना हो, नई शिक्षा नीति लागू करना हो, नई खेल नीति लागू करना हो, सख्त नकल विरोधी कानून बनाना हो, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देना हो सभी का सरकार द्वारा कार्य किए गए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने विधान सभा कालाढूंगी मे 398.00 लाख की धनराशि से आनन्दपुर नलकूप पेयजल योजना तथा लामाचौड खास नलकूप पेयजल योजना लागत 159.00 लाख की 02 योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कालाढूगी के विकास के लिए 34 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें गोविन्दपुर गढवाल पेयजल योजना लागत रूपये 310.00 लाख, पनियाली पेयजल योजना लागत 222.00 लाख, पीपलपोखरा पेयजल योजना 558.00 लाख, लालपुर नायक पेयजल, लागत 334.00 लाख,प्रेमपुर लोश्ज्ञानी पेयजल, लागत 431.00 लाख, रामडी आनसिंह पेयजल योजना लागत 326.00 लाख, पतलिया पेयजल योजना लागत 434.84 लाख, बजूनिया हल्दू पेयजल योजना लागत 297.93 लाख, कमोला नलकूप योजना लागत 399.63 लाख, कालाढूगी बन्दोबस्ती पेयजल योजना लागत 298.61, सेल्सिया पेयजल लागत 117.38 लाख, छोटी हल्द्वानी पेयजल लागत 161.08 लाख, रतनपुर रामपुर पेयजल 490.11 लाख,धापला पेयजल 63.91 लाख, दोहनीया पेयजल 206.74 लाख,गिनती गांव पेयजल 399.30 लाख, चांदपुर पेयजल 142.82 लाख, नाथुजाला पेयजल 227.10 लाख, नया पाण्डे गांव पेयजल 54.00 लाख, पवालगढ मनखथपुर पेयजल 332.45 लाख,विजयपुर धमोला पेयजल 271.64 लाख, धमोला पेयजल 350.86 लाख, मन्दरजुडा पेयजल 442.26 लाख, चोपडा पम्पिंग पेयजल 235.33 लाख,ज्योली पेयजल 172.12 लाख,भद्यूनी पम्पिंग योजना 103.35 लाख, बल्यूटी पम्पिंग योजना 261.39 लाख, रानीबाग पम्पिंग योजना 342.05 लाख,सूर्यागांव पम्पिंग योजना 151.98 लाख, दोगडा पेयजल योजना 88.61 लाख,डोलमार पेयजल योजना 61.13 लाख, हैडी पेयजल योजना 27.43 लाख तथा डहरिया धानमिल से आनन्दा स्कूल निलांचल कालोनी से बिडला स्कूल छडायल रोड तक मार्ग पुनः निर्माण कार्य लागत 381.80 लाख की धनराशि का कुल 34 योजनाओं का शिलान्यास किया।

घोषणा
सीएम धामी ने कालाढूंगी विधान सभा के लिए नगर पंचायत कालाढूंगी में उपमण्डी समिति की घोषणा, कालाढूंगी में ब्रिटिश कालीन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु उसका सौन्दर्यीकरण एवं मुख्य मार्ग तक नहर कवर कर सड़क का निर्माण, विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम धमोला मे लदुवागाड झरने का पर्यटन स्थल का सौन्दर्यीकरण एवं सडक निर्माण, कालाढूंगी मुख्य मार्ग के चकलुवा में नेहाल नदी में मुख्य मार्ग पर पुल का निर्माण,ग्राम रतनपुर बैलपडाव में नलकूप निर्माण तथा बैलपडाव के सरदार धडे मे नलकूप निर्माण, ग्राम पंचायत आंवलकोट मे स्थित प्राचीन हुनमानधाम मन्दिर का जीर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण की घोषणा की।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये राज्य के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। विधानसभा कालाढूंगी आज विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है जिसका लाभ यहाँ की जनता को मिलेगा। सरकार द्वारा कालाढूंगी के लिए महात्वाकांक्षी योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया है जो कालाढूंगी विधानसभा के लिए मील का पत्थर सिद्व होगी। कार्यक्रम को केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भटट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र भटट एवं जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

 

भाजपा का 43वां स्थापना दिवस : संघर्ष से लंबा सफर तय कर भाजपा आज विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बनी : सुरेश भटृMay be an image of 10 people, temple, dais and text that says '1पपाा की समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं 06 अप्रे मोड़ा'

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता सुरेश भटृ जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 43वां स्थापना दिवस मना रही है, 6 अप्रैल 1980 को स्थापना के बाद भाजपा ने संघर्ष से लंबा सफर तय किया और आज विश्व में सबसे बड़ी पार्टी है | भारतीय जनता पार्टी के मूल में भारतीय जनसंघ है जिसकी नींव डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ले रखी थी, भाजपा में 18 करोड़ से अधिक सदस्य हैं | प्रदेश की वर्तमान सरकार ने बेरोजगार युवाओं की समस्या को देखते हुए सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है जिससे युवाओं को किसी भी तरह से समस्या नहीं आएगी, जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें और आने वाले हर चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए जी जान से जुटे। इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वह पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल ,राजीव गुरुरानी,भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रणजीत सिंह भंडारी जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी प्रकाश भट्ट मीना भैसोडा़, बीना नयाल,जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट,ललित मोहन दोसाद, जिला मंत्री संजय डालाकोटी महेश बिष्ट , देवाशीष नेगी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट गोविन्द मटेला ,सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला बोरा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष तारा जीना, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजन चंद जोशी, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार आर्य जगत भट्ट ,अजय वर्मा भावना तिवारी, नवीन बिष्ट, चंदन बहुगुणा ,दीपक कपूर पूनम पालीवाल, लता पांडे, इंदिरा बिष्ट, आशीष गुरुरानी, नमन गुरुरानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ललित दोसाद व धर्मेन्द्र बिष्ट ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments