Thursday, May 1, 2025
HomeTrending Nowआईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार

आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार

देहरादून, पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा खिला रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन पांच लाख 33 हजार रूपये नगद बरामद कर लिये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को गोपनीय माध्यम से वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सटृा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना राजपुर पर अलग—अलग पुलिस टीमों का गठित की गई, गठित टीमों द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत कोजी नेस्ट होम स्टे निकट जीआरडी कॉलेज राजपुर रोड के किनारे स्थित एक फ्लैट में दबिश देते हुए आईपीएल मैचो में ऑनलाईन सटृा लगा रहे 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम चेतन शर्मा पुत्र स्वर्गीय लब्बा राम शर्मा, शक्ति सिंह पुत्र कौशल सिंह चौहान, धीरज शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा, निशांत पुत्र राजकुमार, करण पुत्र अनिल कुमार, सोहन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह बताया, मौके पर पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से आनलाईन सटृा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 02 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 5,33,500 रुपए नगद एवं अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामग्री हुई बरामद हुई। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में उनकें द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन सटृे का पूरा नेटवर्क दुबई से संचालित किया जाता है तथा वे लोग आनलाइन सटृा खिलाने दिल्ली से देहरादून आये थे, उनके द्वारा आईपीएल के चेन्नई सुपर किग्ंस तथा पंजाब किंग्स की टीमों के बीच चल रहे मैच में सटटा खिलाया जा रहा था। वह मोबाईल फोन के जरिये ऑनलाइन सटृे की प्रतिबन्धित साइट सुपरस्ट्रीम ऑनलाइन व लाइन गुरु पर जाकर आँनलाईन सटृा खिलवाते है तथा लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते है। सटटे की सारी धनराशि ऑनलाईन गूगल पे व नगद रुपए के माध्यम से ली जाती है। आज भी उनके द्वारा आईपीएल मैच में ऑनलाइन सटृा लगाकर लगभग 05 लाख 33 हजार रुपए का क्लैक्शन किया था तथा पूरे मैच में उनके द्वारा लगभग 01 करोड का क्लैक्शन किया जाना था, परन्तु मैच समाप्त होने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो के दौरान पिछले एक माह में उनके खातों मे करोडो रूपये के ट्राजेक्शन की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके सम्बंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक पहुंचे केदारधाम, सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

रुद्रप्रयाग, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ दीपम सेठ एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन आज केदारनाथ धाम पहुंचे। जहंा उन्होने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने डीजीपी का स्वागत कर केदारनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी पुलिस व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ धाम परिसर सहित लाइन व्यवस्थाओं हेतु बनाये गये स्थलों का भ्रमण कर प्रभावी पुलिस प्रबन्धन करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा जनपद पुलिस के ड्यूटी चार्ट एवं पुलिस प्रबन्धन की समीक्षा कर भीड़ नियंत्रण एवं भीड़ प्रबन्धन हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मन्दिर दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था प्रारम्भ की जा रही है तथा इस व्यवस्था को पहले दिवस से ही लागू किया जायेगा। पुलिस महानिदेशक द्वारा इस व्यवस्था को सही ढंग से लागू किये जाने हेतु टोकन काउंटरों की संख्या बढ़ाये जाने तथा इस सम्बन्ध में श्रद्धालुओं को निरन्तर जागरुक करने तथा आस्था पथ पर आने वाले श्रद्धालुओं को पीए सिस्टम के माध्यम से जानकारी दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। धाम तक पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं को उनके टोकन नम्बर, स्लॉट एवं अन्य आवश्यक जानकारी को प्रशासन के स्तर से लगायी गयी स्क्रीन पर प्रदर्शित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत उपलब्ध कराये गये पुलिस बल, एटीएस तथा आगामी समय में उपलब्ध कराये जा रहे पैरामिलिट्री फोर्स का उचित व्यवस्थापन करने के निर्देश दिये गये।पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा की हमारी तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं, तथा पूरा फोकस सुरक्षित और सुगम चारधाम यात्रा पर रहेगा। कल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, आज यहां पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का अन्तिम रूप से रिव्यू किया गया है। सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी हैं। जिला प्रशासन सहित सभी विभागों के मध्य उचित समन्वय से यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां की गयी हैं। सड़क मार्ग पर यात्रियों हेतु प्रभावी यातायात प्लान तैयार किया गया है। यहां पर ड्यूटी हेतु उपस्थित सभी जवानों का मनोबल उच्च है तथा सभी की ब्रीफिंग एवं उनकी ड्यूटियों के प्रति सेंसेटाइज किया गया है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा अभिनय चौधरी, चौकी प्रभारी केदारनाथ राजीव चौहान, प्रभारी एसडीआरएफ केदारनाथ राजबर सिंह राणा सहित केदारनाथ में नियुक्त पुलिस बल, आईटीबीपी, एसडीआरएफ. कार्मिक नियुक्त रहे।

ट्रक खाई में गिरा, चालक की तलाश जारी

चमोली, तपोवन क्षेत्र में ट्रक खाई में गिरा चालक की तलाश जारी है। गुरूवार प्रातः लगभग तीन बजे कोतवाली जोशीमठ से सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन क्षेत्र के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है।

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक दीपक सावंत के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि एक निर्माण सामग्री से भरा ट्रक, जो बैक करते समय अनियंत्रित होकर ऋषिगंगा नदी में जा गिरा। उक्त ट्रक एनटीपीसी तपोवन परियोजना में कार्यरत था तथा उसके चालक की पहचान उस्मान फैजी, निवासी झारखंड के रूप में की गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। सर्चिंग के दौरान उक्त चालक का मोबाइल फोन, एक हजार रूपये नगद राशि, व एक जोड़ी जूते बरामद कर कोतवाली जोशीमठ को सुपुर्द किए गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर उक्त व्यक्ति की खोजबीन हेतु गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है

 

 

नगर निगम, एमडीडीए 3 दिन के भीतर लैण्ड बैंक विवरण प्रस्तुत करें : जिलाधिकारी

देहरादून, जिलाधिकारी सविन बसंल ने नगर निगम एवं एमडीडीए को भूमि के लैण्ड बैंक सम्बन्धी रिपोर्ट 03 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।आज यहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में देहरादून शहर की प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा—निर्देेश दिए। इस दौरान कार्यदायी संस्था निर्माण निगम लोनिवि द्वारा परियोजना की प्रजेंन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि रिस्पना—बिंदाल एलिवेटेड कारिडोर परियोजना व्यापक जनहित तथा मुख्यमंत्री प्राथमिकता का प्राजेक्ट है तथा इसकी मॉनिटिरिंग की जा रही है। डीएम का इस प्राजेक्ट पर विशेष फोकस है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसडीएम एवं परियोजना से जुड़े नोडल अधिकारी उनके सामने एक ही छत के नीचे बैठकर कार्य करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से इस प्राजेक्ट को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राजस्व, एमडीडीए, नगर निगम, यूपीसीएल आदि सम्बन्धित विभागों के नामित अधिकारी एवं कार्मिक जो एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं वे सभी एक अलग स्थान चयन करते हुए एक ही जगह निर्धारित स्थान पर परियोजना से सम्बन्धित बैठक एवं अन्य अभिलेखीय कार्यवाही, निर्धारित समयनुसार संयुक्त फील्ड विजिट कर कार्यवाही के निर्देश दिए। फील्ड में अधिकारियों को सैक्टर, जोनवार आंविटत करतेे हुए फील्ड सम्बन्धी कार्यों मौका मुआवना अन्य फील्ड सम्बन्धी कार्यवाही संम्पादित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एसएलओ भूमि अधिग्रण सम्बन्धी कार्यवाही तेजी लाने तथा नगर निगम एवं एमडीडीए को भूमि के लैण्ड बैंक सम्बन्धी रिपोर्ट 03 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ज्ञातब्य है कि एलिवेटेड कॉरिडोर रिस्पना नदी पर 2500 करोड़ की लागत से 11 किमी, एवं बिंदाल नदी पर 3750 करोड़ की लागत से 15 किमी लम्बे चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिसके लिए इन नदियों के भीतर विघुत लाईन, हाईटेंशन लाईन, सीवर लाईन इत्यादि का नदी से बाहर विस्थापन किया जाना है। एलिवेटेड रोड के साथ नदी के दोनो किनारों पर रिटेनिंग वॉल निर्माण, एवं बाढ सुरक्षा कार्य के साथ ही नदी के पर्यावरणीय स्वास्थ्य सुधार एवं सौन्दर्यीकरण आदि कार्य किये जाने है। रिस्पना एलिवेटेड कोरिडोर में प्रभावित कुल भूमि क्षेत्रफल 44.6421 हेक्टेयर है सरकारी भूमि 43.5427 हे0 निजी भूमि 1.099 हे., जिसमें 1120 संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं जिनमें स्थायी 771, अस्थायी 349 हैं। बिन्दाल ऐलिवेेटेड कोरिडोर कुल 43.9151 हेक्टयर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है, जिनमें सरकारी भूमि 26.1926, निजी भूमि 17.7225 हेक्टेयर, प्रभावित वन भूमि 2.25 हेक्टेयर हैं तथा कुल 1494 संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं जिनमें स्थायी संरचनाएं 934, प्रभावित अस्थायी 560 है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, एसएलओ स्मृता परमार, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार , अधि.अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, यूपीसीएल आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments