Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttar Pradeshट्रक-कार की टक्कर में परिवार के 6 लोगों की मौत, मेहंदीपुर बालाजी...

ट्रक-कार की टक्कर में परिवार के 6 लोगों की मौत, मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे दर्शन करने

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में लखनऊ-आगर एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway) पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक खड़ा था। अंदेशा है कि कोहरा होने की वजह से कार ड्राइवर इसे देख नहीं सका और यह भीषण दुर्घटना घट गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो कि मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों की पहचान लखनऊ के बुधडिया थाना काकोरी निवासी ज्ञानेंद्र यादव (32), कलिया खेडा निवासी सोनू यादव (31), मोहित (36), प्रमोद यादव (35), सतेन्द्र यादव (18) और सूरज (15) के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments