Friday, January 3, 2025
HomeStatesUttarakhandनिकाय चुनाव के लिए 5888 कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

निकाय चुनाव के लिए 5888 कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

देहरादून(आरएनएस)।   नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव कार्मिकों का पहला प्रशिक्षण दिया गया। ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में जिले की दो नगर निगम, चार नगर पालिका और एक नगर पंचायत के 1071 बूथों के रिजर्व कर्मचारियों समेत 5888 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बसंल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन के लिए नियुक्त कार्मिकों की सूचना संबंधित विभाग को तत्काल प्राप्त करवाई जाए, ताकि कार्मिकों का समय पर निर्वाचन ड्यूटी के लिए विभाग से कार्यमुक्त किया जा सके। पहले दिन नगर निगम के 845 बूथ के लिए 1135 मतदान दलों के 4540 कार्मिक, नगर निगम ऋषिकेश के 86 बूथ के 118 मतदान दलों के 472 कार्मिक, नगर पालिका परिषद डोईवाला के 59 बूथ के 89 मतदान दलों के 356 कार्मिक, नगर पालिका मसूरी के 30 बूथ के 48 मतदान दलों के 192 कार्मिक, नगर पालिका विकासनगर के 22 बूथ के 35 मतदान दलों के 140 कार्मिक, नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर के 14 बूथ के 23 मतदान दलों के 92 और नगर पंचायत सेलाकुई के 15 बूथ के 24 मतदान दलों के 96 कार्मिक को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments