Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowविधानसभा सीटों के लिए पौड़ी से 57 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, यमकेश्वर...

विधानसभा सीटों के लिए पौड़ी से 57 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, यमकेश्वर विधान सभा से 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पौड़ी/कोटद्वार, उत्तराखंड़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत बीते 21 जनवरी, 2022 से नामांकन प्रक्रिया शुरू और 28 जनवरी को 28 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए हैं, यमकेश्वर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से शैलेंद्र रावत, आम आदमी पार्टी के अविरल बिष्ट, भाजपा से रेनू बिष्ट, यूकेडी से शांति प्रसाद भट्ट, एवम समाजवादी पार्टी से तथा एक अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैl May be an image of 5 people, people standing and indoorआदमी पार्टी सुमति देवी, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय से धीरेंद्र सिंह चौहान, भाजपा पार्टी से रितु भूषण खंडूरी, उत्तराखंड क्रांति दल मुकेश रावत, बहुजन मुक्ति पार्टी सतीश चंद्र, बहुजन समाज पार्टी विकास कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी आकाश नेगी, निर्दलीय प्रकाश चंद्र टम्टा, लैंसडाउन विधानसभा कांग्रेस पार्टी से अनुकृति गुसाईं, आम आदमी पार्टी से डबल सिंह रावत, निर्दलीय नरेंद्र रावत व ममता देवी, चौबट्टाखाल विधानसभा कांग्रेस पार्टी से केशर नेगी, श्रीनगर विधानसभा कांग्रेस पार्टी से गणेश गोदियाल, समाजवादी पार्टी सुभाष नेगी, बहुजन समाज पार्टी बिरेंद्र कुमार, एस यू सी आई पार्टी से संदीप कुमार, अखंड भारत विकास पार्टी गणेश लाल तथा पौड़ी विधानसभा आम आदमी पार्टी से मनोहर लाल पहाड़ी, आम आदमी पार्टी मनोरथ निराला, उत्तराखंड क्रांति दल से पूनम टम्टा, समाजवादी पार्टी से राजेंद्र प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से रमेश चंद्र, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से ओंकार सिंह, निर्दलीय से भारत लाल व नरेश कुमार ने नमांकन पत्र जमा किये। May be an image of 6 people, people standing and people sittingजनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विधानसभाओं हेतु अभी तक कुल 57 नामांकन पत्र जमा किए गए। पौड़ी विधानसभा के लिए 11, कोटद्वार विधानसभा के लिए 13, चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए 11,लैंसडाउन 8 तथा श्रीनगर विधानसभा 8 यमकेश्वर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से शैलेंद्र रावत, आम आदमी पार्टी के अविरल बिष्ट, भाजपा से रेनू बिष्ट, यूकेडी से शांति प्रसाद भट्ट, एवम समाजवादी पार्टी से तथा एक अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैlMay be an image of 6 people, people standing and indoor
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज सांय तक वीडियोग्राफी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अभी तक हुए नामांकन की जानकारी भी ली। कहां की प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गए नामांकन पत्रों को सही रूप से रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सोशल मीडिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त कंट्रोल रूम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें।May be an image of 4 people, people sitting and indoor

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments