Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड़ स्टेट सीड् एण्ड आर्गनिक प्रोडक्शन सर्टीफिकेशन एजेन्सी प्रबन्धकारिणी परिषद् की 54वीं...

उत्तराखण्ड़ स्टेट सीड् एण्ड आर्गनिक प्रोडक्शन सर्टीफिकेशन एजेन्सी प्रबन्धकारिणी परिषद् की 54वीं बैठक हुई सम्पन्न

“पारित निर्णयों की पुष्टि के प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमोदित किया”

देहरादून, उत्तराखण्ड़ स्टेट सीड् एण्ड आर्गनिक प्रोडक्शन सर्टीफिकेशन एजेन्सी प्रबन्ध कारिणी परिषद् की 54वीं बैठक परिषद के अध्यक्ष बलराज पासी को पृष्पगुच्छ भेट करते हुए एवं सदस्यों के स्वागत के साथ रिंग रोड़ स्थित किसान भवन में सम्पन्न हुई।
एजेन्सी की विगत् 53वीं बैठक में पारित निर्णयों की पुष्टि के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए अनुमोदित किया गया। एजेन्सी के बीज परीक्षण प्रयोगशाला रूद्रपुर भवन के पीछे की तरफ रिक्त भूमि पर प्रयोगशाला के विस्तारीकरण एवं सहित जैविक प्रमाणीकरण के क्षेत्र में मत्स्य पालन व मशरूम उत्पादन का प्रमाणीकरण करने हेतु एपीडा से एक्रीडिटेशन प्राप्त करने के प्रस्ताव एवं जैविक प्रमाणीकरण निरीक्षकों को बाह्य संस्थाओं से प्रशिक्षण (मत्स्य पालन, मौन पालन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण आदि) प्राप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रबन्ध कारिणी परिषद् में उपस्थित सम्मानित सदस्यों द्वारा बीज उत्पादन से जुड़े किसानों के हितों के दृष्टिगत् एजेन्सी की बीज परीक्षण प्रयोगशाला, रूद्रपुर स्थित भवन में कार्यों के त्वरित सम्पादन हेतु मण्डलीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
सदस्यों द्वारा जैविक बीज उपलब्धता के सम्बन्ध में संस्था द्वारा प्रशिक्षण, अनुदान आदि देने के संबंध में बोर्ड का ध्यान आकृष्ट किया गया। जिस पर निर्णय लिया गया कि इस विषय पर समग्र रूप से विचार करने हेतु आगामी प्रबन्ध कारिणी परिषद् में प्रस्ताव रखा जाएगा।
बैठक में सुश्री कहकशां नसीन-अपर सचिव वन, उप सचिव कृषि उत्तराखण्ड शासन सहित श्रीमती नन्दनी शर्मा, श्रीकान्त शर्मा एवं के0सी0 पाठक कृषि निदेशक, उत्तराखण्ड/निदेशक, बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण सहित प्रबन्ध कारिणी परिषद् में बीज उत्पादक, विपणन कम्पनियों एवं उपभोक्ता के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments