देहरादून । पीएम.श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ ।
25 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आज विद्यालय में बॉक्सिंग फुटबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए, फुटबॉल में बीरपुर ने रायवाला क़ो एक शून्य से हराया टीम की और से मयंक ने गोल किया, एफ आर आई और आई एम के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ और अपनी गलतियों के कारण आई एम ए यह मैच चार एक के अंतर से हार गया एफ आर आई की ओर राजीव थापा एवं विराट ने दो गोल मारे जबकि आइएमए की ओर से एकमात्र गोल रौनक ने किया, आज के तीसरे मुकाबले में ओएनजीसी अविरल के दो गोल के सहारे जीता! बॉक्सिंग एवं टेबल टेनिस के प्रारंभिक दौर के मुकाबले देर सांय तक जारी रहे, कल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे!
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल द्वारा फुटबॉल में किक मारकर किया,
इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्य मनीषा मखीजा , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, शिक्षक श्री देवेंद्र सिंह श्री डी.एम लखेड़ा, राणा कादिर ,जब्बाद सीमा श्रीवास्तव, विनोद कुमार कपिल कुमार, गौरव कांत, अनु थपलियाल, रचना पंत आदि शिक्षक उपस्थिति थे
Recent Comments