Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowकेदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में 53526 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का...

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में 53526 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, कुल 57.64 फीसदी मतदान।

“90875 मतदाताओं में से कुल 53526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
44919 पुरुष मतदाताओं में से कुल 25197 व 45956 महिला मतदाताओं में से कुल 28329 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया”

 

रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)- 07-केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव 57.64 फीसदी मतदान के साथ शान्ति पूर्वक संपन्न हुआ। निर्वाचन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सायं 6 बजे तक कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शान्ति पूर्वक संपन्न हुए मतदान के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों-कार्मिकों को बधाई दी है। साथ ही सभी मतदाताओं का मतदान में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिये आभार व्यक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विधान सभा उप निर्वाचन के मतदान के बाद बताया कि 07-केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि विधान सभा उप निर्वाचन में इस बार कुल 90 हजार, 875 मतदाता थे जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28 हजार 329 महिला मतदाता तथा 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
उन्होंने बताया कि विधान सभा के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों हेतु तैनात अधिकतर पोलिंग पार्टियां आज वापस आना शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति के बाद 07 पोलिंग पार्टियां कल प्रातः लगभग 9-10 बजे तक अगस्त्यमुनि मतगणना केंद्र में पहुंच जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments