देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में खेली गई 53वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबॉल मुकाबले का खिताब ओएनजीसी ने जीता क्षेत्रीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोमांचकारी फाइनल में 70 मिनट तक मुकाबला बराबरी पर रहा और दोनों ही टीमें गोल मारने के लिये जूझती रही अंत में पेनाल्टी शूट आउट में ओएनजीसी ने 3- शून्य के अंतर से अपर कैम्प को हराकर खिताब अपने नाम किया !
मुख्य अथिति विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष ले.कर्नल अतीत हेनसन ने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किये !
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को कहा खेलने से स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ कैरियर बनाने का अवसर मिलता है ! उन्होंने बच्चों से खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने के लिये बच्चों को प्रेरित किया !
53 वी केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की खेलकूद प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी तीनों सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह, स्वाति अग्रवाल एवं ललित मोहन बिष्ट ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा आयोजक विद्यालयों की प्रशंसा की
समापन अवसर पर उप प्राचार्य मनीषा मखीजा, खेल प्रभारी डीएम लखेड़ा , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, देवेंद्र सिंह , गौरव कांत , सीमा श्रीवास्तव, राना कादिर ,रचना पंत, नबील अहमद एवं राजबीर सिंह उपस्थित थे !
Recent Comments