Sunday, December 22, 2024
HomeSports51वी केंद्रीय विद्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

51वी केंद्रीय विद्यालय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की 51 वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज राजधानी सहित 15 केंद्रीय विद्यालयों में विधिवत शुभारंभ हो गया !

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में में देहरादून संभाग के लगभग 1600 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे है ! प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ भाग लेने एवं खेलों के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा करने का संदेश दिया , वही दूसरी ओर देहरादून संभाग की खेल प्रभारी एवं सहायक आयुक्त सुकृति रेवानी एवं सहायक आयुक्त माला तिवारी ने भी सभी खिलाड़ियों को 51वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने पर शुभकामनाएं प्रेषित की !
आज बीरपुर में 14 वर्षीय फुटबॉल मुकाबलों में रायवाला, आईएमए एवं अपर कैम्प ने अपने अपने मुकाबले जीत कर क़्वाटर फाइनल में प्रेवेश किया !
रायवाला से सुनील थापा ,अपर कैम्प से अर्पित एवं श्रेय थापा,आईएमए से
आदित्य ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया !
सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एम एस असवाल ने किया , उन्होंने खिलाड़ियों से मेहनत एवं अनुशासन से खेलने का संदेश दिया , इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा, प्रतियोगिता के आब्जर्वर रमेश चंद , खेल शिक्षक प्रमोद कुमार ,नबील अहमद , डी एम लखेड़ा, एस डी मीणा , गुंजन श्रीवास्तव, आरती उनियाल, देवेंद्र सिंह राजेश बिष्ट ,राणा कादिर , समीक्षा एवं सुमित आदि शिक्षकगण उपस्थिति थे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments