Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना : प्रदेश में आज 844 कोरोना के नए मरीज मिले, 13...

कोरोना : प्रदेश में आज 844 कोरोना के नए मरीज मिले, 13 की हुई मौत

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण के आज 844 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 13 की मौत हो गई है। और 4909 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 16599 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 204 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 149, नैनीताल में 52, पौड़ी गढ़वाल में 28, टिहरी में 35, चमोली में 45, रुद्रप्रयाग में 84, चंपावत में 15, पिथौरागढ़ में 9, उधम सिंह नगर में 53, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा में 102 और बागेश्वर में 61 मामले सामने आए हैं। आज
शनिवार को देहरादून में सात, नैनीताल में चार, पौड़ी में एक और पिथौरागढ़ में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। शनिवार को राज्य भर की लैब से 17 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आईसोलेशन से शनिवार को 4909 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 16599 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 4.81 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में 43 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments