Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकोरोना संक्रमण : राज्य में अब कम होने लगा कोरोना संक्रमण, आज...

कोरोना संक्रमण : राज्य में अब कम होने लगा कोरोना संक्रमण, आज मिले 44 संक्रमित, एक की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे कम होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई और 44 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 96964 हो गई है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 548 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 20165 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 17, नैनीताल में 14, हरिद्वार में 11, ऊधमसिंह नगर और टिहरी में एक-एक मरीज मिला है। जबकि पिथौरागढ़, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है।
प्रदेश में 1683 कोरोना मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। वहीं, 53 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 93309 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 96.23% है।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 5036 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी। इनमें से पिछले 24 घंटे में 728 स्वास्थ्यकर्मियों को और 4308 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई। प्रदेश में अभी तक एक लाख 29 हजार 29 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि 3335 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments