Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandदुखद: वज्रपात से 400 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत

दुखद: वज्रपात से 400 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत

बागेश्वर।उत्तराखंड में जहां बारिश कहर बरसा रही है। नदियां उफान पर हैं,मार्ग बाधित हैं। वहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी खबरे आई हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में दो जगह बिजली गिरने से चार लोग और 400 बकरियां चपेट में आई है।वहीं दूसरी ओर बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से कपकोट तहसील में भी बिजली गिरने की खबर है। कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पंकुटाप पर चरवाहों की बकरियों पर बज्रपात हुआ है। सूचना पाकर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी गांव गई है। मौका मुआयना किया गया गया हे। घटना स्थल पर बज्रपात से 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है। दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर शीघ मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments